फरीदाबाद में कई जगहों पर टूटी सड़क जल भराव तथा पानी की समस्या से लोग बेहद परेशान हैं। वही जल भराव की समस्या तथा सीवर की टूटी फूटी पाइपलाइन को ठीक करने के लिए नगर निगम द्वारा उचित कदम उठाया जा चुका है तथा इस पर कार्य किया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम द्वारा संत नगर वार्ड नंबर 14 में सीवर और पानी की समस्या को दूर करने के लिए तथा आरसीसी ड्रेन का निर्माण करने के लिए एक बड़ी परियोजना की शुरुआत कर दी गई है।

इस कार्य के लिए लगभग पौने दो करोड रुपए का बजट तय किया गया है और कार्य की शुरूआत जल्द ही कर दी जाएगी। इस परियोजना से नगर निगम द्वारा स्थाई समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा तथा निगम के अधिकारी जमीनी स्तर पर सर्वे करेंगे। जिन स्थानों पर लोगों को समस्याएं हो रही हैं। जहां जल भराव तथा सीवर लाइन टूटी हुई है उन जगहों को चिन्हित करके वहां सुधार किया जाएगा।

नगर निगम के इस कार्य से हजारों लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। लोग बरसात के बिना भी जल भराव से परेशान थे जो की सीवर की टूटी हुई पाइप लाइनों के कारण होता था । परंतु अब इसमें सुधार किया जा रहा है और लोगों की समस्याएं दूर किया जाएगा।



