दिल्ली मेट्रो का अब किराया बढ़ा दिया गया है । दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार से मेट्रो का किराया बढ़ा दिया है। जिसमें सामान्य लाइन पर 1 से 4 रुपए तथा एयरपोर्ट लाइन पर ₹5 बढ़ा दिया है।

इससे लाखों यात्रियों के साथ-साथ दिल्ली तथा हरियाणा के जिले जिनमें मेट्रो की पहुंच है उन सभी को अधिक किराया देना होगा। इसके साथ ही बता दें स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को 10% की ही छूट मिलेगी।

बहादुरगढ़ में तीन मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्रीराम शर्मा तथा ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो से दिल्ली मेट्रो कनेक्ट है। जानकारी के लिए बता दें की दिल्ली मेट्रो में 0 से 2 किलोमीटर के लिए 10 रूपये से बढ़कर 11 रुपए, 2 से 5 किलोमीटर तक के लिए 20 से बढ़कर 21रुपए, 5 से 12 किलोमीटर के लिए 30 से बढ़कर 32 रुपए हो गया है ।

वहीं 12 से 21 किलोमीटर की दूरी के लिए 40 से बढ़कर 43 रूपये हो गया है। 21 से 32 किलोमीटर तक किराया 50 से 54 रुपए कर दिया गया है ।



