फरीदाबाद में अब सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट पर झाड़ियां और जंगलनुमा अवैध पौधों की सफाई कराने के लिए प्रशासन की कार्यवाही देखने को मिल रही है। दरअसल ग्रीन बेल्ट की झाड़ियों के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को देखने में परेशानी होती है।इससे दुर्घटना की स्थिति पैदा हो जाती है।

बता दें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने झाड़ियां साफ करना शुरू कर दिया है । इसकी शुरुआत दिल्ली मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे के झाड़ियों से की जा रही है। इसके अलावा इस सफाई की प्रक्रिया को सेक्टर 2,56, 56 ए, 62, 64 और 65 की झाड़ियों में किया जाएगा।

इन झाड़ियों से न केवल राहगीरों में वाहन चालकों को समस्या होती है बल्कि इससे मच्छर पैदा होते हैं तथा उनसे कई खतरनाक बीमारियां होने का खतरा बना रहता है।

बरसात के चलते इन झाड़ियों में पानी जमा हो जाता है जिसमें मच्छर इत्यादि पैदा होते हैं। स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर प्रशासन से मांग की कि यहां सफाई कराई जाए तो प्रशासन ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए झाड़ियों को साफ करना शुरू कर दिया।



