फरीदाबाद में बाढ़ के कारण कई गांव में पानी तो कम हो गया है परंतु नई समस्याएं पैदा होने लगे हैं। जानकारी के लिए बता दें की फरीदाबाद में करीब 27 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे जिससे लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था। परंतु अब इन सभी लोगों को अलग-अलग बीमारियों का खतरा बनता दिखाई दे रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में यहां के लोगों को डेंगू, मलेरिया, फंगल इन्फेक्शन जैसे कई गंभीर बीमारियां होने लगी है जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय रूप में नजर आने लगी है।

वही घर-घर जाकर के उनका जांच किया जा रहा है तथा लोगों का उपचार भी समय पर शुरू कर दिया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे की 27 गांव में आई इस बाढ़ में कई जगहों पर पानी कम हुआ है परंतु करीब 14 गांव ऐसे हैं जिन्हें अति संवेदनशील क्षेत्र में रखा गया है ।

जिसमें किसी भी व्यक्ति का जाना वर्जित कर दिया गया है वही जानकारी के लिए बता दें कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों को भी तैनात कर दिया गया है तथा इन क्षेत्रों में यदि कोई भी व्यक्ति दिखता है तो उसे फौरन वहां से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाएगा।



