हरियाणा सरकार ने डेंगू के बढ़ते मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में अब सिंगल डोनर प्लेटलेट्स मुफ्त उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो मरीजों को निजी ब्लड बैंकों से भी प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई जाएंगी और इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

मंत्री ने कहा कि राज्य में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है। अब तक 65,707 सैंपल की जांच की गई है, जिनमें 1,041 मामलों की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि इन मामलों में किसी भी मरीज की जान नहीं गई है।

सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच पूरी तरह नि:शुल्क की जा रही है, वहीं निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 600 रुपये तय की गई है। ब्लॉक स्तर पर भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सैंपलिंग की व्यवस्था की गई है। फिलहाल राज्य में 27 लैब सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। सरकार ने डेंगू रोगियों के इलाज के लिए 255 वार्डों में कुल 1,091 बेड आरक्षित कर रखे हैं।

इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा को लेकर भी राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि हरियाणा के 14 जिलों में 28 मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन भेजी जाएंगी, जो बाजार में बिक रहे खाद्य उत्पादों की जांच करेंगी और मिलावट पर निगरानी रखेंगी। अक्टूबर 2024 से अब तक लिए गए 3,682 खाद्य सैंपलों में से 606 फेल हुए हैं, और दोषियों पर कुल 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इस बीच, शहरी झुग्गी बस्तियों में जन्म पंजीकरण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।



