बल्लभगढ़ क्षेत्र के सेक्टर-4 और 7 को जोड़ने वाली डिवाइडर रोड इन दिनों सीवर जाम की गंभीर समस्या से जूझ रही है। सीवर ओवरफ्लो के कारण पूरे मार्ग पर गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर पानी इतना भरा रहता है कि कई जगहों पर सड़क दिखाई ही नहीं देती।

इस गंदे पानी से उठती तेज दुर्गंध के कारण राहगीरों को नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ता है, जबकि पैदल चलने वालों के लिए यह मार्ग लगभग बंद हो चुका है। दोपहिया वाहन चालकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि पानी में वाहन बंद हो जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। खासकर बरसात के मौसम में हालात और भी भयावह हो जाते हैं। सीवर का पानी लोगों के घरों में तक घुस जाता है, जिससे घरों में कीड़े-मकोड़े और बदबू फैलने लगती है। इससे न सिर्फ दैनिक जीवन प्रभावित होता है, बल्कि स्वास्थ्य को भी खतरा बढ़ता है।

रहवासियों ने चिंता जताई है कि इस गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सीवर सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता पर सुधार जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।



