फरीदाबाद के नीलम चौक पर लगातार भीषण ट्रैफिक जाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया। दोपहर करीब एक बजे शुरू हुआ जाम कुछ ही देर में नीलम रेलवे रोड, बीके चौक मार्ग, फ्लाईओवर और मुख्य चौराहे तक फैल गया। चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से राहगीरों और ऑफिस लौट रहे लोगों को घंटों फंसे रहना पड़ा।

जाम के दौरान वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही और ट्रैफिक नियंत्रण की कमी ने स्थिति को और खराब कर दिया। लोगों ने बताया कि इस पूरे समय किसी भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौजूदगी नहीं दिखी। कई बाइक सवार और कार चालक गलत दिशा से निकलने की कोशिश करते रहे, जिससे जाम और बढ़ गया।

पास के दुकानदारों का कहना है कि नीलम चौक पर यह स्थिति नई नहीं है। पीक ऑवर्स में यहां अक्सर ट्रैफिक लाइट के अभाव और अव्यवस्था के कारण जाम लग जाता है। वहीं, कुछ स्थानीय निवासियों ने कहा कि यदि चौराहे पर स्थायी ट्रैफिक लाइट और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तय की जाए, तो स्थिति में सुधार आ सकता है।

जाम में फंसे लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नीलम चौक जैसे संवेदनशील स्थानों पर ट्रैफिक प्रबंधन को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अव्यवस्था से राहत मिल सके।



