फरीदाबाद पृथला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अटेरना गांव में अवैध खनन और ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के लगातार आवागमन को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गांव की सरपंच अरफीना ने इस संबंध में थाना छांयसा में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

सरपंच का कहना है कि भारी मात्रा में मिट्टी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली दिन-रात गांव के अंदर से गुजर रहे हैं, जिससे सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंच रहा है और ग्रामीणों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। शिकायत में बताया गया है कि ओवरलोड वाहनों के कारण गांव की सड़कें, नालियां और पानी की पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर चलने वाले इन वाहनों से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जबकि धूल, शोर और जाम की समस्या से ग्रामीणों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि इन ओवरलोड ट्रॉलियों की वजह से पानी की टंकियां और पाइपलाइनें टूट चुकी हैं, जिससे जलापूर्ति बाधित है। टूटे रास्तों और जाम की स्थिति से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मामले पर थाना छांयसा प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि क्षेत्र में मिट्टी की खुदाई वैध परमिशन के तहत की जा रही है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है — अब तक कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालान काटे गए हैं, हाल ही में दो ट्रैक्टरों का चालान और एक ओवरलोड ट्रक को जब्त किया गया है।
आरटीओ विभाग भी इस पर निगरानी रख रहा है। सरपंच अरफीना ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर सख्त रोक लगाई जाए, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा और सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।



