फरीदाबाद शहर में यातायात सुधारने के लिए नगर निगम ने बृहस्पतिवार को विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पल्ला चौक के पास वर्षों से चल रही सब्जी मंडी को पूरी तरह खाली कराया गया। अधिकारियों के अनुसार, मंडी के कारण पुल और लिंक रोड पर रोजाना जाम की स्थिति बनती थी, जिससे आवागमन प्रभावित होता था।

ओल्ड फरीदाबाद जोन की टीम ने मंडी स्थल के अलावा आसपास की सड़कों से ठेलों और अवैध कब्जों को भी हटाया। अधिकारियों ने कहा कि सड़क किनारे की जगह आम लोगों की सुविधा के लिए खाली रहनी चाहिए, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।

इसी अभियान के तहत एनआईटी जोन की टीम ने एयरफोर्स रोड से प्याली चौक तक और मेट्रो रोड किनारे अतिक्रमण हटाया। वहीं, नीलम फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे खड़ी अवैध दुकानों और ठेलों को भी हटाया गया। नगर निगम ने कहा कि शहर में जाम कम करने और आवागमन बेहतर बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।




