हार्डवेयर चौक से बाटा पुल तक सड़क पर लंबे समय से बड़ी संख्या में ट्रकों के खड़े होने की समस्या बनी हुई है। ट्रकों की कतार लग जाने से सड़क अक्सर जाम हो जाती है और राहगीरों को घंटों तक फंसे रहना पड़ता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति नई नहीं है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ट्रक चालकों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

ट्रक सड़क के किनारे ही नहीं, कई बार बीच में खड़े हो जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है। स्थानीय निवासी खेमचंद ने बताया कि ट्रकों की लापरवाही के चलते कई बार टक्कर जैसी स्थिति बन चुकी है।

लोगों की मांग है कि ट्रकों को निर्धारित पार्किंग में ही रोका जाए और सड़क पर खड़े होने पर कार्रवाई की जाए, ताकि यातायात सामान्य रह सके।



