फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की तैयारी तेज हो गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने इसके पुनर्निर्माण की विस्तृत योजना तैयार कर ली है। अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत कार्य लगभग एक महीने बाद शुरू होगा और काम शुरू होने के बाद इसे करीब एक माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

अंडरपास की वर्तमान स्थिति यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है। सड़क के उखड़े हिस्से, गहरे गड्ढे और प्रकाश की कमी के चलते यह मार्ग खासतौर पर दोपहिया चालकों के लिए अत्यंत खतरनाक साबित होता है। बरसात में तो हालात और बिगड़ जाते हैं पानी भरने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और हादसों का खतरा बढ़ जाता है।

सुबह-शाम के व्यस्त समय में यहां जाम लगना आम बात है। नौकरीपेशा लोग, स्कूल बसें और आसपास के दुकानदार इस समस्या से रोजाना जूझते हैं। स्थानीय निवासियों ने भी लंबे समय से अंडरपास की खस्ता हालत को लेकर कई बार शिकायतें दर्ज कराई थीं। जनप्रतिनिधियों द्वारा मुद्दा उठाने के बाद प्राधिकरण की टीम ने साइट का निरीक्षण किया और जरूरतों का मूल्यांकन किया।

अधिकारियों का कहना है कि अंडरपास की स्थिति सिर्फ मरम्मत से नहीं सुधर सकती थी, बल्कि पूरे ढांचे को दुरुस्त करने की आवश्यकता थी। इसी वजह से अब व्यापक सुधार योजना लागू की जा रही है, ताकि आने वाले वर्षों तक लोगों को इस समस्या का सामना न करना पड़े।



