फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही आधुनिक मल्टी-लेवल पार्किंग जल्द ही इलाके की सबसे बड़ी परेशानी को खत्म करने जा रही है। अभी तक यहां आने वाले लोगों को वाहन खड़ा करने के लिए इधर-उधर घूमना पड़ता था, लेकिन नई सुविधा शुरू होने के बाद रोजाना हजारों यात्रियों, खरीदारों और दफ्तर आने-जाने वालों को सीधे राहत मिलेगी।

सेक्टर-19 लंबे समय से अनियमित पार्किंग और जाम की समस्या से जूझता रहा है। सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी होने से न सिर्फ ट्रैफिक धीमा पड़ता था, बल्कि पैदल यात्रियों को भी बीच सड़क चलने की मजबूरी रहती थी, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। कई बार तो वाहन चालक को खाली जगह खोजने में ही काफी समय खर्च करना पड़ता था।

नई हाई-टेक पार्किंग व्यवस्था इस पूरी अव्यवस्था को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाएगी। पार्किंग पूरी तरह डिजिटल सिस्टम पर आधारित होगी, जिसमें शुल्क भुगतान के लिए मोबाइल और अन्य ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध रहेंगे। इससे नकद पैसे और छुट्टे खोजने जैसी दिक्कतें खत्म होंगी।

दफ्तर निकलते समय, मेट्रो पकड़ते हुए या बाजार में खरीदारी के दौरान लोग सीधे फोन से भुगतान कर सकेंगे। आधुनिक सुविधा होने के कारण यह व्यवस्था खास तौर पर युवा, कामकाजी लोगों और बुजुर्गों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी।



