फरीदाबाद में कोरोना के साथ – साथ चोरी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह मामला कार, गहने चोरी का नहीं बल्कि बिजली चोरी का है। दरअसल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से बिजली चोरों की धड़पकड़ लगातार जारी है। एनआईटी चार सब डिवीजन में पिछले 20 दिनों में करीब 20 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं।
एनआईटी एरिया में बहुत सी अवैध कॉलोनियां भी हैं और इसमें सबसे अधिक लोग मुख्य लाइन पर कटिया डाल कर बिजली चोरी करते हैं। विभाग ने इन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। समय पर जुर्माना नहीं भरने पर बिजली एवं सिंचाई थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा।
पहचान फरीदाबाद अपने पाठकों के लिए लगातार नई – नई जानकरियां लेकर आता रहता है। ख़बरों के मुताबिक, बिजली विभाग ने सितंबर माह से अब तक 20 बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। जो लोग पकड़े गए हैं उनमें 60 प्रतिशत लोगों के पास मीटर नहीं है। एनआईटी चार सब डिवीजन एसडीओ के मुताबिक लोग विभाग में मीटर लगवाने के लिए आवेदन नहीं करते हैं, क्योंकि मीटर लगवाएंगे तो बिल आएगा और भरना पड़ेगा।
बिजली चोरी के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं। जो लोग पकड़े गए हैं उनमें करीब 40 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्होंने मीटर लगवाया हुआ है। इसके बावजूद वह लोग बाईपास करके बिजली चोरी करते हैं। विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ काफी सख्त है।