स्मार्ट सिटी की जनता को स्मार्ट पार्क की सौगात लंबे इंतज़ार के बाद मिल गयी है। फ़रीदाबादवासियों के लिए पहला स्मार्ट पार्क बनकर तैयार हो गया है। यह पार्क सेक्टर-21 में बना है। इस पार्क में बच्चों और बड़ों के लिए काफी सुविधाएं है। वाई-फाई व सीसीटीवी से लैस इस पार्क में बच्चों के लिए किड्स प्ले जोन, बड़ों के लिए आधुनिक एक्सरसाइज की मशीनें, स्टाइलिश बेंच, डिस्प्ले मेसेज स्क्रीन, एक्यूआई यंत्र, एम्फीथियेटर समेत कई सुविधाएं हैं।
कोरोना काल में लोगों को इन पार्कों की बेहद ज़रूरत थी, ताकि वह सैर कर सकें। इस पार्क को बनाते वक्त हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। यहां वॉक के लिए उत्तम क्वॉलिटी के ट्रैक बनाए गए हैं। बता दें, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस पार्क को डिवेलप किया है।
स्मार्ट पार्क में जनता को अनेकों सुविधाएँ मिलेंगीं। सेक्टर-21 में बनाया गया स्मार्ट पार्क लोगों को अच्छा महसूस कराएगा। 2.26 एकड़ में बने इस पार्क पर कुल 2.67 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि पार्क के अंदर अलग से सीनियर जूनियर किड्स प्ले जोन बनाया गया है, जिसमें अत्याधुनिक झूले लगाए गए हैं।
सुबह – शाम लोग जो सैर करते हैं उनके लिए यहाँ पर उत्तम श्रेणी के ट्रैक बनाये गए हैं। यहाँ पर फ्री वाईफाई का लोग लाभ भी उठा सकते हैं। इस पार्क में पहली बार एयर क्वॉलिटी इंडेक्स की जानकारी देने के लिए सेंसर लगाया गया है। इसकी पूरी रिपोर्ट स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को मिलेगी ताकि पता चल सके कि पार्क के आसपास पॉल्यूशन स्तर कितना है।