ड्राइवर्स के किए बंपर ऑफर, हरियाणा अचल संपत्ति नियामक प्राधिकरण में निकली भर्ती, ऐसे आवेदन करे अगर आपको भी ड्राइविंग में बेहतर अनुभव है और आपको भी अपने क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा वेतन में किसी नौकरी का इंतजार था
तो अब आपका यह इंतजार खतम हो गया है। इसलिए आप भी जल्दी से हरियाणा अचल संपत्ति नियामक प्राधिकरण में ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है। इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन करना होगा। आवेदक को आवेदन पत्र डाक के माध्यम से भेजना होगा।
भर्ती के लिए से कम आपको होना चाहिए 5 वर्षीय ड्राइवर का अनुभव यह है
इन पदों के लिए आवेदक की आयु सीमा 23 वर्ष से 47 वर्ष निर्धारित की गई है। योग्यता के रूप में आवेदक के पास दसवीं पास तथा कम से कम 5 वर्षीय ड्राइवर का अनुभव होना आवश्यक है तथा आवेदक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
उक्त एड्रेस पर भेजे डाक द्वारा आवेदन
आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी। डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता Executive Director, Haryana Real Estate Regulatory Authority, Mini Secretariat, New Office Block, 2nd Floor, Sector-1 Panchkula- 134114 के पते पर भेजे।
भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र संलग्न प्रपत्र में दिनांक 30 सितंबर 2020 तक या उससे पहले आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों सहित व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक के माध्यम से पहुंच जाने चाहिए।
भर्ती के लिए संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज–
- शैक्षिक, व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि आवेदक आरक्षित वर्ग से संबंधित है)
- एक स्वयं का पूरा डाक पता लिखा लिफाफा
- ड्राइविंग लाइसेंस की सत्यापित प्रतिलिपि अनुभव व अन्य प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां
- आधार कार्ड व अन्य फोटो वाला आईडी आवेदन के साथ भेजना है
आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ ड्राइवर अवश्य लिखें।
ब्रेक पीरियड 30 दिन से अधिक समय का नहीं होना चाहिए
आवेदन पत्र के सभी कॉलम स्पष्ट एवम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएंगे, आवेदक के राज्य सरकार या उसके बोर्ड निगम आदि से नियमित समय तथा तदर्थ आधार पर यह सेवा प्रदाता के माध्यम से कम से कम 5 वर्ष तक ड्राइवर के पद पर कार्य किया हो तथा उसका ब्रेक पीरियड 30 दिन से अधिक का ना हो।
इसके अलावा आवेदक को कभी भी अनुशासनहीनता के कारण सेवा मुक्त ने किया गया हो।