आज की दुनिया में लोग ज्यादा व्यस्त होने लगे है जिसकी वजह से लोग ज्यादा स्ट्रेस भी लेने लगे है। टेंशन लेने की वजह लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं। काम में लोग इतना ज्यादा व्यस्त हो जाते है कि ज्यादा टेंशन लेने लगते है। अब एक और खुलासा हुआ है जिसमें ज्यादातर पैसे वाले लोग को टेंशन होता है
जिसकी वजह ब्लडप्रेशर की बीमारी पकड़ रही है। जी हां अब एक अध्ययन के माध्यम से ये खुलासा हुआ कि ज्यादा अमीर लोग ही ब्लडप्रेसर के शिकार होते है। वहीं जिंदगी की मसरूफियत से बढ़ती परेशानियों ने लोगों को कम उम्र में ही ताउम्र साथ रहने वाली बीमारियों का शिकार बना दिया है।
हाई बीपी की समस्या, जिसमें धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है। इस दबाव की बढ़ोतरी से रक्त की धमनियों में रक्त का प्रवाह बनाए रखने के लिये दिल को अधिक काम करने की जरुरत पड़ती है।
हाइपरटेंशन के कारण लोग हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, किडनी संबंधी समस्याओं के भी शिकार हो जाते हैं। कई लोगों को अधिक तनाव के कारण हाइपरटेंशन की समस्या हो जाती हैं। बता दे कि ये एक साइलेंट किलर बीमारी है। जो लोगों के अंदर ही अंदर शरीर को खाता है।
अध्ययन जापानी सर्कुलेशन सोसायटी की 84वीं वार्षिक वैज्ञानिक बैठक में प्रस्तुत किया गया है। जापान में 4,314 लोगों को एक अध्ययन में शामिल किया गया जिसमें शोधकर्ताओं ने घरेलू आय और उच्च रक्तचाप के बीच संबंधों की जांच की।
अध्ययन में समूहों को 5 मिलियन येन, 7.9 मिलियन येन, 8 मिलियन, 9.9 मिलियन येन, और 10 मिलियन येन से अधिक आय वाले समूह में विभाजित किया।
वहीं आपलोग से यही आग्रह है कि आप काम करें लेकिन टेंशन कम से कम ले ताकि बीमारी के शिकार न हो। वरना बीमारी से लोग समय से पहले ही दुनिया को छोड़ कर चले जाते हैं। अगर लंबी जिंदगी जीना है तो टेंशन को कहे बाई- बाई।