सूरजकुंड वासियों को बिजली कटौती से मिलेगी निजात, प्रशासन कर रहा यह काम

    0
    612

    फरीदाबाद में बिजली कटौती की समस्या आम बात हो गई है। मौसम गर्मी का हो या सर्दी का जिले में बहुत सी कॉलोनियों में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। सूरजकुंड वासियों के लिए राहत भरी खबर है। एचवीपीएनएल ने गुरुकुल क्षेत्र में बने यूएसए बिजलीघर की क्षमता बढ़ा दी है। यहां पैनल तैयार कर इसे बिजलीघर के दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया गया है। इससे 50 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।

    सूरजकुंड वासियों को बिजली कटौती से मिलेगी निजात, प्रशासन कर रहा यह काम

    एचवीपीएनएल के काम से सूरजकुंड की जनता खुश नज़र आ रही है। यहां पर रोज़ाना 4 से 5 घंटे का कट रहता था। यूएसए बिजलीघर से सूरजकुंड, दयालबाग सहित करीब एक दर्जन कॉलोनियां जुड़ी हुई है। ओवरलोड होने के कारण इलाकों में फॉल्ट, ब्रेकडाउन और ट्रिपिंग की समस्या काफी ज्यादा थी।

    बिजलीघर की क्षमता बढ़ाने से बिजली कट कम हुआ करेगा। यहां फॉल्ट से एक बार बिजली जाने पर लोगों को चार-चार घंटे बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय लोग बिजली निगम अधिकारियों के समक्ष कई बार इस मुद्दे को उठा चुके थे।

    सूरजकुंड वासियों को बिजली कटौती से मिलेगी निजात, प्रशासन कर रहा यह काम

    सूरजकुंड की जनता को जब से पता चला है कि अब बिजली कटौती से निजात मिलने जा रहा है तभी से उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। आपको बता दें, यूएसए 66 केवी बिजलीघर में पैनल बनाने का काम चल रहा था। विभाग ने पैनल को ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया है। इससे अब बिजलीघर के ट्रांसफार्मर अब अपनी पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देंगे।