जब कंगना रनौत मंदिर जाकर दादी के कहने पर देवी मां से कहती थीं ये बात

0
317

बॉलीवुड की अभिनेत्री जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। हम बात कर रहे है कंगना रनौत की। चाहे बॉलीवुड का मुद्दा हो चाहे राजनीति से जुड़ा हो सभी का कंगना रनौत मुहतोड़ जवाब देती है। कंगना हमेशा किसी न किसी विवादों में फंसती रहती है।

इसी के साथ कंगना बहुत ही सॉफ्ट हार्ट लड़की है जो हमेशा अपने और परिवार जुड़ा पल सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। अब हाल ही में कंगना अपने परिवार के साथ लम्बा समय बिताकर काम पर लौट आयी है।

जब कंगना रनौत मंदिर जाकर दादी के कहने पर देवी मां से कहती थीं ये बात

हाल ही में कंगना के भाई का जन्मदिन मनाया गया जिसपर कंगना ने कुछ पुरानी फोटोज शेयर कर बर्थडे विश की। जन्मदिन विश करते हुए कुछ पुरानी बातों को भी कंगना शेयर किया है।

जब कंगना रनौत मंदिर जाकर दादी के कहने पर देवी मां से कहती थीं ये बात

कंगना रनौत ने लिखा,’जब मैं छोटी थी और जब भी मंदिर जाती थी मेरी दादी मेरे कान में कहतीं, बोलो माता रानी मुझे एक भइया देदो

जब कंगना रनौत मंदिर जाकर दादी के कहने पर देवी मां से कहती थीं ये बात

इन शब्दों का मतलब समझे बिना मैं जोर से आंखें बंद करती और ये बात दोहराती… हा हा आज के दिन माता रानी ने हम पर कृपा की और कितना अद्भुत आशीर्वाद है। जन्मदिन मुबारक हो अक्षत।’

जब कंगना रनौत मंदिर जाकर दादी के कहने पर देवी मां से कहती थीं ये बात

कंगना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार की प्यारी- प्यारी तस्वीर साझा करती रहती है। वो अपने बहन भाई व पूरे परिवार से बेहद प्यार करती है।

जब कंगना रनौत मंदिर जाकर दादी के कहने पर देवी मां से कहती थीं ये बात

अपने काम के साथ- साथ कंगना अपने परिवार के लिए भी पूरा समय निकलती है और अच्छा वक्त व्यतीत करती है।

जब कंगना रनौत मंदिर जाकर दादी के कहने पर देवी मां से कहती थीं ये बात

आपको बता दे कंगना ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में आउट साइडर होने के बावजूद काफी आज खुद को टॉप लिस्ट में शामिल किया। कंगना रनौत अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी फैमिली का भी पूरा ध्यान रखती हैं।