जहरीली शराब से मौत के घाट उतरने वाले पीड़ित परिजनों को हरियाणा सरकार देगी दो लाख का मुआवजा

0
264

पिछले दिनों जहरीली शराब पीने के कारण हरियाणा में कईयों युवक की जान गवाने का मामला उजागर हुआ था। जिसके बाद से जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए इस पर नकेल कसने के लिए सरकार सख्त हुई थी।

वही जिन परिवार के लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है। उक्त पीड़ित परिवारों को अब हरियाणा सरकार द्वारा राहत कोष के रूप में 2 लाख दिए जाएंगे।

गौरतलब, हरियाणा राज्य में लगातार जहरीली शराब के कारण लोग अपनी जान गवा रहे हैं, और यह शराब कहर बरपाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़। शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश भर में 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं मृतक सोनीपत, फरीदाबाद व पानीपत के भी है।

जहरीली शराब से मौत के घाट उतरने वाले पीड़ित परिजनों को हरियाणा सरकार देगी दो लाख का मुआवजा

सोनीपत में मृतकों की संख्या तीन, फरीदाबाद में दो और एक पानीपत जिले का शामिल है। कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक जहरीली शराब के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 46 तक पहुंच गई है। जिनमे 36 सोनीपत के और आठ पानीपत के हैं।

मामले में पुलिस-प्रशासन ने गांव गुमड़ (सोनीपत) में शराब ठेकेदार के भाई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं प्रशासन का दावा है कि अब तक नौ लोगों की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है।

अवैध खुर्दा चलाने वाली विधवा को अदालत में किया पेश

सोनीपत के शाहपुर में ईंट-भट्ठे पर जहरीली शराब की सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, पानीपत के गांव धनसौली में अवैध खुर्दा चलाने वाली विधवा सोनिया को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पहले सोनिया का पति अवैध खुर्दा चलाता था और तीन साल पहले उसकी मौत के बाद सोनिया ही इसे संभाल रही है।

इसी क्रम में शुक्रवार को टीम ने करनाल और यमुनानगर में भी शराब ठेकों से जांच के लिए सैंपल इकट्ठे किए थे। पानीपत में एक्साइज विभाग की टीम ने शुक्रवार को 10 शराब ठेकों से और सनौली थाना पुलिस ने छह सैंपल लिए थे।