हरियाणा राज्य के अंतर्गत फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ के निकिता हत्याकांड के बाद लव जिहाद का मामला उबाल भर रहा है। जगह-जगह नेताओं द्वारा लव जिहाद के मामले पर टिप्पणी की जा रही है तो वहीं कहीं विवादित बयान के कारण खुद नेता सवालों के घेरे में खड़े हो रहे।
ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के खीरी जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंची हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची के साथ हुआ जहां उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया।
कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने अपनी बात रखते हुए आरोप लगाया है कि मदरसों में लव जिहाद की शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अरब देशों से फंडिंग की जा रही है।
साध्वी प्राची ने लव जिहादियों को बीच सड़क फांसी की सजा देने और इसकी फंडिंग के पीछे की साजिश की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार अगर सख्त होगी तभी कहीं जाकर ऐसे मामलो मे नकेल कसी जा सकें।
वही मीडिया से बातचीत में साध्वी प्राची ने लव जिहाद के मामले पर बोलते हुए कुरान की आयतों का हवाला देकर मुस्लिम धर्मगुरुओं और उलेमाओं पर सवालिया निशान लगाया। उन्होंने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे कृत्य किए जा रहे हैं
जिससे देश में विद्रोह की भावना पैदा हो और अशांति फैले। हिंदू समाज ऐसे कृत्य को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और एक संदेश देना चाहिए।
जिससे ऐसी ताकतें जो देश में अशांति फैलाना चाहती हैं वह अपना रास्ता बदल दें। मेरी मांग है लव जिहादियों को बीच चौराहे पर फांसी पर लटका देना चाहिए।
साध्वी प्राची अपना बयान देते हुए यहीं नहीं रुकी उन्होंने मथुरा मंदिर में नमाज पढ़ने को लेकर काफी नाराजगी भी जताई। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि कश्मीर में हिंदुओं का कत्लेआम हुआ है।
इतना ही नहीं घसीट घसीट कर उन्हें घरों से बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने कहा वही हमारे मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगों द्वारा मंदिर में नमाज पढ़ने का जो प्रोपेगेंडा चला आ रहा है उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।