ये 3 क्रिकेटर हैं सबसे ज्यादा घमंडी, ग्राउंड पर ही खिलाडियों को देने लगते हैं गाली

0
1600

देश और विदेश में क्रिकेट को लेकर लोगों के अंदर एक अलग ही उत्साह भरा हुआ है। इस उत्साह की वजह से क्रिकेट प्रेमी मैच देखने का कोई भी मौका उनके हाथ से जाने नहीं देते। वो महंगी से महंगी टिकट लेकर स्टेडियम में अपने परिवार और दोस्तों के साथ मैच देखने पहुंच जाते हैं।

क्रिकेट जगत में ऐसे बहुत से खिलाड़ी है जिनके देश और विदेश में लाखों-करोड़ों प्रशंसक है। कुछ खिलाड़ियों का स्वभाव बहुत सरल होता है वहीँ कुछ खिलाड़ियों का स्वभाव घमंडी होता है।

ये 3 क्रिकेटर हैं सबसे ज्यादा घमंडी, ग्राउंड पर ही खिलाडियों को देने लगते हैं गाली

जी हां ये खिलाड़ी घमंड व्यवहार से जाने जाते हैं। ये खिलाड़ी कभी भी स्टेडियम में गाली देने लगते है तो चलिए आज उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो घमंडी के दायरे में आते है। सबसे पहला नाम भारत क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली जिन्हें आज की तारीख में हर कोई पसंद करता है।

ये 3 क्रिकेटर हैं सबसे ज्यादा घमंडी, ग्राउंड पर ही खिलाडियों को देने लगते हैं गाली

कई लड़कियों के दिलों ओर को राज करते है। बहुत कम समय में विराट ने क्रिकेट में वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसको हर खिलाड़ी पाना चाहता है। विराट कोहली दुनिया के 100वें ऐसे बल्लेबाज़ बन चुके हैं।

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 15000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। शायद इसी वजह से वो बहुत ज्यादा घमंडी बन गए हैं। विराट मैदान में अक्सर अपना आपा खो बैठते है और विरोधी टीम के खिलाड़ियों से लड़ाई करने लगते हैं।

ये 3 क्रिकेटर हैं सबसे ज्यादा घमंडी, ग्राउंड पर ही खिलाडियों को देने लगते हैं गाली

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, भला रिकी पोंटिंग को कौन नहीं जानता जिनके नेतृत्व मे आस्ट्रेलिया ने दो वर्ल्ड कप जीता हैं और आपको ये भी बता दें की ये दुनिया के एक मात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को दो-दो वर्ल्डकप जिताया। इनके इस स्वभाव की झलक आपको बीच मैदान में देखने को भी मिला होगा। ये बहुत ही घमंडी किस्म के इंसान है।

ये 3 क्रिकेटर हैं सबसे ज्यादा घमंडी, ग्राउंड पर ही खिलाडियों को देने लगते हैं गाली

भारत के दिग्गज खिलाड़ी, गौतम गंभीर इनकी परिचय की जरूरत नहीं, उनका लंबे समय से इंडियन टीम से बाहर होना निश्चित रूप से उनके घमंड को दर्शाता हैं। आईपीएल मैच के दौरान हुई घटना से तो तकरीबन सभी लोग परिचित होंगे ही।

आपको बता दे की आईपीयल मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर का विवाद हो गया था, इनका इस तरह का स्वभाव इनको घमंडी बनाता है।