पश्चिम बंगाल के बीरभूम से एक चौकानेवाला वाला मामला सामने आया है। इस खबर को पढ़ने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे। एक सरकारी अस्पताल में महिला के पेट से ऑपरेशन के बाद डेढ़ किलोग्राम गहने और 90 सिक्के निकाले गए।
महिला मानसिक रूप से अस्थिर बताई गई है। उसकी उम्र 26 साल है। रामपुरहाट के सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख सिद्धार्थ बिश्वास ने कहा कि 26 साल की महिला के पेट से 5 और 10 रु के 90 सिक्के और गहने मसलन चेन, नाक की अंगूठी, झुमके, चूड़ियां, पायल, कलाई के बैंड और घड़ियां मिलीं।
वहीं महिला की मां के अनुसार उन्होंने देखा कि घर से गहने गायब हो रहे थे. उन्होंने बताया, ‘मेरी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है. पिछले कुछ दिनों से वह खाना खाने के बाद हर बार फेंक देती थी.’ साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को उसके भाई की दुकान से सिक्के मिले हैं।
जब हमने देखा है कि गहने गायब हो रहे हैं, लेकिन जब भी हमने उससे पूछताछ की, वह रोने लगती थी। इसके बाद हम उस पर नजर रखते थे लेकिन किसी तरह वह इन सभी चीजों को निगलने में सफल रही। आपको बता दे कि वह पिछले दो महीनों से ठीक नहीं थी।
हम उसे विभिन्न निजी डॉक्टरों के पास ले गए थे और मगर दवा चल रही थी, मगर कोई असर नहीं हो रहा था।बाद में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने लगभग एक सप्ताह तक विभिन्न परीक्षण करने के बाद उसका ऑपरेशन किया।
वहीं बताया जा रहा है कि महिला की ऑपेरशन के बाद अभी उसकी हालत ठीक है।