योग से निरोग होंगे पीटीआई टीचर्स बाबा रामदेव के नेतृत्व से योग कराया

0
239

जिला फरीदाबाद में सरकारी बॉयज स्कूल में पीटीआई टीचरों को भारतीय योग परिषद बाबा रामदेव के नेतृत्व से योग कराया। इस मोके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी पीटीआई टीचरों के साथ योग किया।

जिला फरीदाबाद में सरकारी बॉयज स्कूल में पीटीआई टीचरों को भारतीय योग परिषद बाबा रामदेव के नेतृत्व से योग कराया। इस मोके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपनी उपस्थीती दर्ज कराई और कहा कि योग सभी के लिए जरूरी है

योग से निरोग होंगे पीटीआई टीचर्स बाबा रामदेव के नेतृत्व से योग कराया

और सरकार की यह नीति खासकर पीटीआई टीचरों के लिए बहुत जरूरी हैं और सराहनीय हैं। पीटीआई टीचरों को स्कूल में रखा ही फिटनेस के लिए जाता है। फिट रहना भोत जरूरी हैं।

वहीँ ट्रेनिंग कोच अंकुश ने बताया कि यह ट्रेनिंग पीटीआई टीचरों को दी जा रहीं। पीटीआई टीचरों को भारतीय योग परिषद बाबा रामदेव के नेतृत्व से योग कराया जा रहा है. यह शिविर दिनों का हैं।