धनेश अदलखा को मनोहर लाल और अनिल विज का फिर मिला पांच साल के लिए आशीर्वाद

0
1284

चंडीगढ़: राज्य फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा सहित चार अन्य को राज्य सरकार ने अगले पांच साल के लिए काउंसिल का सदस्य मनोनीत किया है। काउंसिल के कुल 11 सदस्यों में 6 निर्वाचित और 5 मनोनीत सदस्य होते हैं। नए मनोनीत किए गए सदस्यों में धनेश अदलखा सहित अंबाला के अरुण पाराशर, सुरेंद्र सलवान, पंचकूला के बीबी सिंगल, भिवानी के जीतेंद्र भारद्वाज शामिल हैं।

धनेश अदलखा को मनोहर लाल और अनिल विज का फिर मिला पांच साल के लिए आशीर्वाद

चेयरमैन अदलखा यूं तो2014से निर्वाचित सदस्य थे मगर सरकार के निर्देशानुसार उन्होंने निर्वाचन सीट से त्यागपत्र दे दिया है। अब अदलखा मनोनीत सदस्य के नाते काउंसिल के चेयरमैन रहेंगे।

धनेश अदलखा को मनोहर लाल और अनिल विज का फिर मिला पांच साल के लिए आशीर्वाद

अदलखा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का नजदीकी माना जाता है। अदलखा 2007 से 2014 तक निर्वाचित सदस्य के रूप में काउंसिल के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं। वे 2017 से 2019 तक हरियाणा सरकार में ग्रामीण सहकारी बैंक के चेयरमैन भी रहे।

धनेश अदलखा को मनोहर लाल और अनिल विज का फिर मिला पांच साल के लिए आशीर्वाद

चेयरमैन धनेश अदलखा ने बताया कि वे मार्च 2021 में होने वाले राज्य फार्मेसी काउंसिल में निर्वाचित सदस्य के लिए भी चुनाव लड़ेंगे। बता दें, अदलखा सदस्य फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया अगले चार साल के लिए रहेंगे।