कोलकाता पुलिस ने किया यह बड़ा खुलासा,आर्य बेनर्जी की इस वजह से हुई है मौत …

0
381

द डर्टी पिक्चर, लव सेक्स और धोखा जैसी फिल्‍मों की एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की शविवार को संदिग्ध हालात में मौत हुई। एक्ट्रेस का शव उनके अपार्टमेंट से बरामद हुआ था।

कोलकाता पुलिस ने किया यह बड़ा खुलासा,आर्य बेनर्जी की इस वजह से हुई है मौत ...

खबरों के मुताकि एक्ट्रेस का शव खून से लथपथ अवस्‍था में मिला था। जिसके बाद उनकी हत्‍या को लेकर कई तरह के सवाल और बाते खड़ी हुई। वहीं अब पुलिस ने एक्ट्रेस के मर्डर की बात से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि जांच में मर्डर होने के तथ्‍य नहीं मिले जबकि उनके शरीर में शराब की अधिकता पाई गई।

कोलकाता पुलिस ने किया यह बड़ा खुलासा,आर्य बेनर्जी की इस वजह से हुई है मौत ...

संभव है कि कार्डिएक अरेस्‍ट से उनका निधन हो गया।आर्या बनर्जी का पोस्‍टमार्टम करने वाले डॉक्‍टर ने बताया कि उनके पेट में दो लीटर शराब पाई गई। पुलिस को आर्या बनर्जी के घर में कई शराब की बोतलें और खून लगे टिश्यू पेपर मिले थे। डॉक्टर्स का कहना है कि एक्ट्रेस को कार्डियक अटैक हुआ होगा, जिसकी वजह से उन्‍होंने चलने की कोशिश की होगी और वह गिर गई होंगी।

कोलकाता पुलिस ने किया यह बड़ा खुलासा,आर्य बेनर्जी की इस वजह से हुई है मौत ...

वह मुंह के बल गिरी होंगी तो उन्‍हें चोट लगने पर खून निकला।आर्या बनर्जी दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क में स्थित अपने फ्लैट में रहती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को जब उनकी मेड घर के काम करने आई, तब बार-बार डोरबेल बजाने के बाद भी आर्या ने दरवाज़ा नहीं खोला था।

फोन करने पर भी आर्या ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद किसी अनहोनी का संदेह होने मेड ने झील पुलिस स्टेशन में जाकर पुलिस अधिरकारियों को इसकी जानकारी दी। सुचना मिलते ही पुलिसकर्मी आर्या के फ्लैट पर पहुंचे। फ्लैट का दरवाज़ा अंदर से बंद था। दरवाज़ा तोड़ने के बाद पुलिस को आर्या का शव उनके बेडरूम में बरामद हुआ। जो कि खून से लथपथ था।आर्या की नौकरानी ने बताया है कि एक्ट्रेस ज्यादातर अकेले ही रहा करती थीं।

कोलकाता पुलिस ने किया यह बड़ा खुलासा,आर्य बेनर्जी की इस वजह से हुई है मौत ...

आपको बता दें कि आर्या बनर्जी जानेमाने सितार वादक निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थीं। आर्या का असल नाम देवदत्ता बनर्जी था। आर्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ से की थी।

इसके अलावा वह विद्या बालन के साथ फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में शकीला के किरदार में दिखी थीं। आर्या ने कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में भी काम किया था। हांलाकि आर्या का फिल्म और मॉडलिंग करियर कुछ खास नहीं रहा था।

Written by: Kajal Singh