पेरेंट्स को नही देने होंगे पैसे , अब स्कूल में ही होंगी कोरोना जांच

0
282

फरीदाबाद : स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़े। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया गए कि बच्चों का कोविद टेस्ट स्कूल में ही किया जाए।स्कूली बच्चों को कोविद टेस्ट करवाने में अब किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बल्लभगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मुहीम शुरू की गई है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम सरकारी व निजी स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों की जांच करेंगे ,वही यह टेस्ट बिल्कुल मुफ्त है इसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नही देना होगा ।

पेरेंट्स को नही देने होंगे पैसे , अब स्कूल में ही होंगी कोरोना जांच

मंगलवार को टीम द्वारा आदर्श नगर स्थित एक निजी स्कूल में कोरोना जाँच की गई । बल्लभगढ़ एसएमओ डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि आदर्श नगर एरिया के आस पास जितने भी स्कूल बने हुए है उनके बच्चों के टेस्ट किया गए। उन्होंने बताया पहले दिन करीब 300 बच्चों टेस्ट किया गए हैं। टेस्ट से पहले सभी बच्चो के नाम, पता,उम्र और मोबाईल नंबर लिया जा रहा हैं।

उन सभी की टेस्ट कि रिपोर्ट दो से तीन दिन में मोबाइल पर भेज दी जाएगी । इसके आलावा टीम से भी रिपोर्ट ली जा सकती है। एसएमओ डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि अस्पताल में हर प्रकार के मरीज़ों का आना होता है। जिसकी वज़ह से बच्चों को डर लगा रहता है कि वह संक्रमित ना हो जाए। इसी वज़ह से उनकी ओर से कैंप लगाया जा रहा है।

पेरेंट्स को नही देने होंगे पैसे , अब स्कूल में ही होंगी कोरोना जांच

उन्होंने आगे बताया की उनका उद्देश्य महज यह है कि स्कूली बच्चों को जल्द से जल्द उनकी कोरोना रिपोर्ट मिल जाए और वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। संकट काल की वज़ह से बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर कोई प्रिंसिपल या हेड मास्टर अपने स्कूल में कैंप लगवाना चाहते है, तो वह उनको फ़ोन करके अवगत करवा सकते है।

पेरेंट्स को नही देने होंगे पैसे , अब स्कूल में ही होंगी कोरोना जांच

कैंप को लगाने के लिया उनको दो दिन का समय लगता है। उन्होंने बताया की स्कूल में प्रांगण बड़ा होना चाहिए, ताकि उक्त एरिया में जितने भी अन्य स्कूल है उनके बच्चों को बुला कर टेस्ट किये जा सके।