सिंगापुर की तरह पर बनाई जाएगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें और मार्केट, जल्द शुरू होगा काम

    0
    362
     सिंगापुर की तरह पर बनाई जाएगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें और मार्केट, जल्द शुरू होगा काम

    किसी भी शहर या जगह की खूबसूरती उसकी सड़कों से भी दिखाई देती है। अच्छी सड़क जहां होती है उसे अच्छा इलाका माना जाता है। हरियाणा के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने अंबाला छावनी में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को फेज वाइज पूरा किया जाएं।

    कई निर्माण कार्यों की रफ़्तार धीमी पड़ी है। इनका काम भी तेजी से करवाने को कहा गया है। विज ने कहा कि सिंगापुर की तर्ज पर छावनी के निकल्सन और डीसी सड़क मार्ग की सुंदरता का काम किया जाएगा।

    सिंगापुर की तरह पर बनाई जाएगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें और मार्केट, जल्द शुरू होगा काम

    इससे सबसे ज़्यादा लाभ वहां के लोगों को होगा। खूबसूरत सड़के देखने के लिए दूर – दूर से जनता आएगी। निर्माण कार्य के दौरान दुकानदारों एवं वाहन चालकों को किसी तरह की तकलीफ़ न उठानी पड़ी, इसके लिए एक से दूसरे चौक तक 1-1 लेन का निर्माण किया जाएगा। विज ने कहा कि दीवाली तक त्यौहारी सीजन को देखते हुए फिलहाल बाजारों में निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाएगा।

    सिंगापुर की तरह पर बनाई जाएगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें और मार्केट, जल्द शुरू होगा काम

    विज ने वहां के व्यापारियों का ख़ास ध्यान रखा है। बाजार के व्यापारियों को भी कोई दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी और बाजारों में ग्राहकों का आवागमन भी आसानी से हो सकेगा। शास्त्री कालोनी स्थित अपने निवास स्थान पर नप अधिकारियों को निर्देश देते हुए विज ने कहा कि पहले निकल्सन रोड़ पर निर्माण कार्य पूरा करना होगा। इस इंतजाम के साथ काम करना होगा ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो।

    सिंगापुर की तरह पर बनाई जाएगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें और मार्केट, जल्द शुरू होगा काम

    निर्माण कार्य जल्द ही पूरे किये जाएंगे। वहां का पूरा लुक चेंज नज़र आएगा। एक चौक से दूसरे चौक तक पहले एक लेन बनाने का काम पूरा करना है और उसके बाद दुसरी लेन का काम शुरू करना होगा।