कचरा फेंकने गई महिला को कूड़े के ढेर में दिखी ‘डेड बॉडी’, फिर जो हुआ….

    0
    426

    ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जब रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यकीन भी करना चाहो तो नहीं हो पाता है। अक्सर आपके सामने कुछ मौजूद होता है मगर आप उसको कुछ और समझ लेते हैं। आंखों को धोखा होना आम बात है मगर हाल ही में इंग्लैंड की एक महिला को इतना बड़ा धोखा हो गया कि उसने जब इस धोखे से जुड़ी घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग दंग रह गए।

    यह एक ऐसा वाक्य था जो किसी के साथ भी हो सकता है। किसी के साथ कुछ भी कभी – भी हो सकता है। कई लोगों को ये वाकया फनी लगा तो कुछ लोगों को काफी हैरानी हुई।

    कचरा फेंकने गई महिला को कूड़े के ढेर में दिखी 'डेड बॉडी', फिर जो हुआ....

    सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हो गया है। हर कोई इस बारे में बात कर रहा है। दरअसल, 26 साल की कारा मूल रूप से कैलिफोर्निया की हैं मगर इंग्लैंड के एसेक्स में रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब किस्सा शेयर किया जो काफी पॉपुलर हो रहा है। कारा अपने बॉयफ्रेंड क्रिस हॉबसन के साथ 4 अक्टूबर को घर का कचरा फेंकने हैरलो रिसाइकलिंग सेंटर जा रहे थे।

    कचरा फेंकने गई महिला को कूड़े के ढेर में दिखी 'डेड बॉडी', फिर जो हुआ....

    तब जाते – जाते उन्हें इस बात का ज़रा भी एहसास नहीं था कि आगे उनके साथ होने क्या वाला है? तब सुबह के करीब 10 बज रहे थे और जब कपल उस जगह पर पहुंचे जहां घर का कचरा फेंका जाता है तो वहां का दृष्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि कचरे के ढेर के ऊपर ही एक ‘लाश’ पड़ी हुई है।

    कचरा फेंकने गई महिला को कूड़े के ढेर में दिखी 'डेड बॉडी', फिर जो हुआ....

    ज़ाहिर सी बात है कोई भी ऐसे दृश्य को देखकर डर जाएगा। उन्हें भी काफी डर लगने लगा। मगर हिम्मत कर के जब वो नजदीक गए तो उन्हें समझ आया कि वो लाश नहीं डॉल है।