13 साल के बेटे ने डियोड्रेंट से उड़ाया पूरा का पूरा घर, धू-धूकर जल गया आलीशान फ्लैट

    0
    262

    बच्चों की गलतियों को अक्सर हम अनदेखा कर देते हैं। यह गलतियां हमें बाद में काफी परेशानी देती हैं। इंसान के साथ हादसे कभी भी हो जाते हैं। इन हादसों के पीछे की लापरवाही कभी बड़ी होती है तो कभी छोटी। कई बार ऐसी चीजों के कारण इतने बड़े हादसे हो जाते हैं कि सिर्फ इसपर अफ़सोस ही किया जा सकता है। साउथ लंदन में रहने वाली फैमिली के साथ ही ऐसा ही एक हादसा हुआ, जिसमें 1 डियोड्रेंट की बोतल के कारण उनका पूरा घर जलकर राख हो गया।

    एक छोटी सी बोतल ने इतना बड़ा विनाश कर दिया। हर कोई इसकी बात कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब घर में रहने वाले कपल के 13 साल के बेटे ने घर में जल रही मोमबत्ती के पास ही डियोड्रेंट स्प्रे कर दिया। इससे वहां भीषण आग लग गई।

    13 साल के बेटे ने डियोड्रेंट से उड़ाया पूरा का पूरा घर, धू-धूकर जल गया आलीशान फ्लैट

    घर वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही बर्बादी का मंज़र शुरू हो गया। इस हादसे में 13 साल के एटरिन बेहज़ादी को गंभीर चोट लगी। उसका पूरा हाथ जल गया और उसके पेट पर छाले पड़ गए। हादसा तब हुआ जब एटरिन नहाने के बाद खुद पर डियो स्प्रे कर रहा था। इसकी वजह से 20 मंजिला आपर्टमेंट के सबसे ऊंचे तले पर बने उनके फ्लैट में आग लग गई।

    13 साल के बेटे ने डियोड्रेंट से उड़ाया पूरा का पूरा घर, धू-धूकर जल गया आलीशान फ्लैट

    यह मंज़र देखकर हर कोई दहल गया। हर किसी की आँखों में आग की लपेटें नज़र आने लगी। यह हादसा 15 अक्टूबर को रात के करीब 8 बजे का बताया जा रहा है। इस हादसे में पूरा घर जल गया। साथ ही नीचे रहने वाले परिवार ही आनन-फानन में घर छोड़कर चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही 10 फायर इंजन मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    13 साल के बेटे ने डियोड्रेंट से उड़ाया पूरा का पूरा घर, धू-धूकर जल गया आलीशान फ्लैट

    परिवार का कहना है कि किसी की जान को कुछ नहीं हुआ इससे वह काफी खुश हैं। ज़िंदगी की कीमत बड़ी होती है सामान की नहीं। मामले को लेकर एटरिन की मां, 43 साल की सराह ने बताया कि मेरे फ़्लैट में डियोड्रेंट की वजह से आग लग गई। घर की खिड़कियां और कांच के दरवाजे धमाके में टूट गए।