रतन टाटा का जवाब नहीं हवा में ख़राब हो गया था प्लेन का एक इंजन, फिर भी करवाई सेफ़ लैंडिंग

    0
    279

    रतन टाटा का नाम सुनते ही हर भारतीय के दिल में गर्व महसूस होने लगता है। रतन टाटा, एक ऐसे बिज़नेसमैन है जो लाखों लोगों के प्रेरणास्त्रोत हैं। रतन टाटा की जीवनी से हर कोई कुछ न कुछ सीख सकता है। चाहे वो कंपनी को आसमान की ऊंचाइयों से भी आगे पहुंचाना हो या समाज के बेसहारों की मदद करना हो ये कंपनी हर क्षेत्र में आगे ही रहती है।

    अब एक खबर भी आयी है कि टाटा समूह, जो एयर इंडिया का अधिग्रहण करने के लिए तैयार है, एयर कार्गो कारोबार में भी प्रवेश करेगा। रतन टाटा की ज़िन्दगी के छोटे-बड़े सभी क़िस्सों सुनने और पढ़ने के लिए हम आतुर रहते हैं। कुछ दिनों पहले रतन टाटा ने पियानो सीखने की तमन्ना ज़ाहिर की थी और लोगों की नज़रों में उनके प्रति सम्मान और बढ़ गया था।

    रतन टाटा का जवाब नहीं हवा में ख़राब हो गया था प्लेन का एक इंजन, फिर भी करवाई सेफ़ लैंडिंग

    टाटा ग्रुप के लिए एयर कार्गो में सुनहरा अवसर है। बिज़नेसमैन और समाजसेवी रतन टाटा के पास पायलट का लाइसेंस भी है और ये बहुत कम लोग जानते हैं। रतन टाटा को 17 साल की उम्र में ही पायलट लाइसेंस मिल गया था। अविवाहित रतन टाटा चार बार शादी करते-करते रह गए। रतन टाटा दो बार ऐसे प्लेन में थे जब प्लेन का इंजन खराब हो गया।

    रतन टाटा का जवाब नहीं हवा में ख़राब हो गया था प्लेन का एक इंजन, फिर भी करवाई सेफ़ लैंडिंग

    उनकी समझदारी और सूझबूझ के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उनके मुताबिक “पहली बार मैंने सिर्फ़ Circuit Training और Landing प्रैक्टिस की तो ये आसान था। दूसरी बार मैं अपने तीन सहपाठियों के साथ था। हम लोग Cornell के आस-पास उड़ रहे थे और हवाई अड्डे से 9 मील की दूरी पर थे और जैसे-तैसे हमने लैंडिंग की थी।”, रतन टाटा के शब्दों में।

    रतन टाटा का जवाब नहीं हवा में ख़राब हो गया था प्लेन का एक इंजन, फिर भी करवाई सेफ़ लैंडिंग

    रतन टाटा को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी सम्मान मिलता है उनके सामाजिक कार्यों की लोग मिसाल देते हैं। रतन टाटा कॉलेज के दिनों में हेलीकॉप्टर उड़ाते हुए भी बाल-बाल बचे थे। एक सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे रतन टाटा और उसके इंजन में कुछ खराबी आ गई थी। टाटा ने बताया कि वो पानी के ऊपर उड़ रहे थे और ज़मीन के छोर पर जैसे-तैसे लैंडिंग करवाई थी।