इस जगह आइये और पाएं मुफ्त घर साथ में नौकरी, जानें सरकार क्यों दे रही है ऐसा शानदार ऑफर

    0
    239

    हर किसी की इच्छा होती है कि वह अपना खुद का घर बनाये। खुद के घर में रहे। इंसानी ज़िंदगी को घर और पैसे यह दोनों चीजें कमाने में सदियों लग जाते हैं। आज कई लोगों के पास घर तो है लेकिन पैसे नहीं है। ऐसे ही कईओं के पास पैसे हैं लेकिन घर नहीं है। लेकिन अब स्पेन का एक शहर नौकरी के साथ-साथ मुफ्त में रहने का ऑफर दे रहा है।

    इस शहर की आबादी लगातार कम हो रही है। इसलिए स्थानीय प्रशासन ने लोगों को यहां बसाने के लिए अनोखी योजना बनाई है। महामारी के इस काल में लोगों की नौकरियां बहुत गयी है जिससे वह बेरोजगार हो गए हैं। लेकिन यहां नौकरी और मुफ्त आवास दिया जा रहा है। अब तक बड़ी संख्या में लोग इस स्पेशल ऑफर का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर चुके हैं।

    इस जगह आइये और पाएं मुफ्त घर साथ में नौकरी, जानें सरकार क्यों दे रही है ऐसा शानदार ऑफर

    महामारी में बहुत से लोगों की नौकरियां गईं हैं। ऐसे में यहां आकर आपको नौकरी मिल सकती है। करोड़ों लोगों के सपने यहां पर पहुंच कर पूरे हो जाएंगे। नौकरी हर किसी की ज़रूरत होती है। मैड्रिड के पूर्व में स्थित ग्रिगोस के शहर का प्रशासन कम होती आबादी से चिंतित है। मौजूदा वक्त में यहां केवल 138 लोग रहते हैं।

    इस जगह आइये और पाएं मुफ्त घर साथ में नौकरी, जानें सरकार क्यों दे रही है ऐसा शानदार ऑफर

    आज से कुछ साल पहले तक यह जगह शहर दूसरे शहरों की तरह गुलजार थी, लोग यहां से बड़े शहरों का रुख कर गए। अब प्रशासन चाहता है कि सबकुछ पहले जैसा हो जाए, इसलिए लोगों को प्रोत्साहित करने की योजनाएं तैयार की जा रही हैं। यहां बस जाने से आबादी भी बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था भी अच्छी होगी। प्रशासन की तरफ से इस संबंध में एक विज्ञापन जारी किया गया है। यहां बसने वालों के लिए नौकरी के साथ-साथ रहने की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी।

    इस जगह आइये और पाएं मुफ्त घर साथ में नौकरी, जानें सरकार क्यों दे रही है ऐसा शानदार ऑफर

    यह मुफ्त व्यवस्था हमेशा के लिए नहीं, बल्कि शुरुआती तीन महीने के लिए है। इसके बाद बेहद कम किराये पर मकान उपलब्ध कराया जाएगा। टर्म्स एंड कंडीशन में कहा गया है कि इस ऑफर का लाभ केवल उन्हें ही मिलेगा, जिनके बच्चे हैं और वो अपने बच्चों को लोकल स्कूल में पढ़ाने को तैयार हैं।