हर कोई अपना घर लेना चाहता है। हर किसी को अपना आशिआना काफी पसंद होता है। देश की राजधानी दिल्ली में एक आशियाने की चाहत हर किसी को होती है। दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और गाजियाबाद में अपना आशियाना बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में तकरीबन 2000 फ्लैट हैं, जिन्हें बेचने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अगले कुछ दिनों के लिए स्कीम लेकर आया है।
कई लोग सस्ते दामों में अपना घर लेना चाहते हैं। उनके लिए यह ऑफर एकदम ख़ास है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अनुसार, मधुबन-बापूधाम योजना के अतिरिक्त जिले के चंद्रशिला अपार्टमेंट, कोयल एंक्लेव, इंद्रप्रस्थ योजना, वैशाली और मोदीनगर में 1955 फ्लैट बचे हुए हैं।
यह फ्लैट रेडी टू मूव हैं यानी इन्हें खरीदिए और रहना शुरू कर दीजिए। यह भी बता दें कि इन फ्लैट की अनुमानित कीमत 6 लाख से लेकर 69.43 लाख रुपये तक है। इनमें सबसे ज्यादा फ्लैट मधुबन-बापूधाम योजना में हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सरकारी संस्थान है, ऐसे में इनके बनाए फ्लैट पर आसानी से बैंक लोन हो जाता है।
प्राधिकरण अपने परिसर में शिविर लगाए हुए है, जिनमें रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन शिविर में फ्लैट के बारे में जानकारी दी जा रही है। अगर किसी को फ्लैट पसंद आ जाता है तो तत्काल बैंक लोन मिल जाएगा। प्राधिकरण की योजना की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इन फ्लैट को लोग पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत खरीद सकते हैं। इसके लिए न तो कोई फार्म भरना है और न ही ड्रा के लिए कोई इंतजार करना है।
पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत इन फ्लैटों को बेचने के लिए लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में 12 और 13 अक्टूबर को आवंटन व लोन मेला लगाया था। दो दिन के दौरान जीडीए ने कुल 13 फ्लैट 2 करोड़ रुपए में बेचे थे। इससे उत्साहित जीडीए ने इसकी तिथि भी बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि फ्लैट खरीदे के इच्छुक लोगों की भीड़ देखने के बाद अब जीडीए रिक्त फ्लैट बेचने के लिए इस योजना को जारी रख रहा है।