बाल महोत्सव के समापन सत्र में टीपर चंद शर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

0
343

बाल महोत्सव के चौथे व अंतिम दिन समापन सत्र के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता टीपरचंद शर्मा उपस्थित रहे। बच्चों ने बड़े सुंदर ढंग से अपनी कला को मुख्यातिथि के सामने प्रस्तुत किया।

बाल महोत्सव के समापन सत्र में टीपर चंद शर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत



टीपरचंद शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य व नियम है जब तक नींव ही मजबूत नहीं होगी तो ऊपरी मंजिल मजबूत नहीं होती इसलिए बच्चों को हर तरीके से मजबूत करना ही सरकार का सर्वप्रथम कर रहे हैं बच्चों से ही देश में बदलाव लाया जा सकता है उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद बच्चे की मदद करने के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही हर गतिविधि व योजनाएं उचित समय पर बच्चों तक पहुंचाई जा रही हैं, जैसे लाभार्थी उन योजनाओं के द्वारा संपूर्ण लाभ प्राप्त कर सकता है।

बाल महोत्सव के समापन सत्र में टीपर चंद शर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत


इस अवसर पर जिला बाल अधिकारी कमलेश शास्त्री, जिला बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम अधिकारी सुंदरलाल खत्री, शिक्षा विभाग के कार्यक्रम नोडल अधिकारी सुशील कनवा, निर्णायक मंडल के सदस्य कवि देवेंद्र कुमार, डॉक्टर भूपेंद्र मल्होत्रा, दीपेंद्र शर्मा, राजेश रानी, हेमलता शर्मा, रश्मि शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे