ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जिन्हे सुनकर यकीन कर पाना बेहद ही कठिन हो जाता है। यकीन नहीं होता है ऐसे मामलों पर। सोशल मीडिया इन दिनों अजब-गजब के किस्सों का अड्डा बना हुआ है। कई बार ऐसी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। खबरों के मुताबिक एक प्रेमिका अपने प्रेमी की मौत के बाद उसकी कब्र पर महिनों तक चारपाई बिछाकर सोती रही।
इस कहानी को जानने के बाद हर कोई सकते में हैं। यह कहानी अपने में अलग है। पुलिस को भनक लगने पर कब्र खोदकर देखा तो हैरान हो गई। कुछ साल पहले दोनों की दोस्ती फेक कॅाल के चलते हुई थी। जिसके बाद दोनों बिना शादी किए ही एक साथ रहने लगे थे। पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
यह बात कहने के में कोई गुरेज नहीं कि इस मामले को जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल यह मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है। बताया गया कि करीब दो साल पहले वहीं की रहने वाली काल्पनिक नाम शना के पास एक युवक का फोन आया। यह कॅाल वैसे तो रॅांग नंबर था, लेकिन इसके बाद दोनों एक दूसरे से बात करने लगे। देखते ही देखते बात प्रेम में तब्दील हो गई।
दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। युवती के घर उसके अलावा उसकी मां भी रहती थी। जो आंखों से अंधी थी। शना और युवक कुछ ही दिनों में एक साथ रहने लगे। जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और दोनों की बीच हाथापाई हो गई। इस बीच युवती ने काल्पनिक नाम सरोज के सिर में रॅाड़ से वार कर दिया। जिसके बाद उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
युवती काफी ही चतुर निकली। किसी को शक नहीं होने दिया कि उसने एक व्यक्ति का खून किया है। युवती को जब कुछ न सूझा तो घर कच्चा होने के चलते उसने घर में ही तीन दिनों तक कब्र खोद डाली। साथ ही प्रेमी के शव को कब्र में धकेलकर मिट्टी भर दी। इसके बाद करीब एक माह तक युवती प्रेमी की लाश पर ही चारपाई बिछाकर सोती रही।