जेजेपी युवा जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा ने दो घंटे में किया 5 महीने से चली आ रही समस्या का समाधान

0
290

फरीदाबाद के जेजेपी युवा जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा ने दो घंटे में किया 5 महीने से चली आ रही समस्या का समाधान।

जेजेपी युवा जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा ने दो घंटे में किया 5 महीने से चली आ रही समस्या का समाधान



सेक्टर 16 में मकान नम्बर 524 से 591 वाली गली में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से सेक्टर वासी पिछले 5 महीने से जूझ रहे थे। इस समस्या को अरुण शर्मा (जेजेपी युवा हल्का अध्यक्ष) द्वारा नलिन हुड्डा के संज्ञान में लाया गया।

जेजेपी युवा जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा ने दो घंटे में किया 5 महीने से चली आ रही समस्या का समाधान

युवा जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा ने मौके पर पहुंच कर 2 घंटे के भीतर ही गली में मशीन लगवा कर साफ सफाई शुरू करवा दी। सेक्टर वासियों ने नलिन की सराहना करते हुए कहा कि आज फरीदाबाद में नलिन हुड्डा जैसे कर्मठ लीडर्स की ज़रूरत है