हर कोई चाहता है कि वो बहुत पैसा कमाए। कई बार लोग ज्यादा सैलरी के चक्कर में अपने प्रोफेशन से हट कर भी जॉब करते हैं। कोई आपसे कहे कि आपको केवल चिकन पकौड़ी खाना है और उसके बदले में आपको महीने में एक लाख रुपए सैलरी दी जाएगी, तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा। जाहिर-सी बात है कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर पकौड़े खाने के लिए कौन सैलरी देता है।
कोई भी इंसान इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लेगा। सुनने में ये अजीब लगे, लेकिन यही सच है। दरअसल, ब्रिटेन की एक फूड कंपनी को ऐसे ही शख्स की तलाश है, जो उसके बनाए चिकन पकौड़ी को टेस्ट करेगा। इस जॉब के लिए कंपनी एक लाख रुपए सैलरी देने के लिए तैयार है।
ये जॉब ऑफर यूके की एक फूड कंपनी ने दिया है। इसके लिए उसने बाकायदा एडवरटाइजमेंट जारी किया है। ब्रिटेन की फेमस फिश फिंगर्स कंपनी बर्ड्स आई इन दिनों अपने एक जॉब ऑफर को लेकर सुर्खियों में है। यह कंपनी ऐसे लोगों को ढूंढ रही है, जो इसके बनाए चिकन डीपर्स यानी चिकन पकौड़ी के परफेक्ट स्वाद को और भी बेहतर कर सके।
कंपनी को ऐसे शख्स की तलाश है, जो चिकन परफेक्ट टेस्ट को और अच्छा कर सके। ये एक तरह का फ्राईड चिकन नगेट्स ही होता है। बर्ड्स आई चाहती है कि उसका चिकन डीपर्स सबसे बेस्ट हो। यही वजह है कि कंपनी टेस्ट टेस्टर हायर कर रही है। कंपनी ने बाकायदा एक विज्ञापन निकालकर इसकी जानकारी दी है। सिलेक्टेड कैंडीडेट को चीफ डिप्पिंग ऑफिसर का पोस्ट दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी उसे एक लाख रुपए सैलरी देगी।
कंपनी चाहती है कि उसके चिकन डीपर्स सबसे बेस्ट हो। इसके लिए वो कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। इस जॉब के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट में टेस्ट की पहचान की अद्भुत समझ होनी चाहिए।