बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुके सनी देओल ने काफी नाम कमाया है। बॉलीवुड में बहुत से एक्शन हीरो है लेकिन उनके अदाज और ग़दर मचाने वाले और में एक्शन हीरो के तौर पर फेमस होने वाले सनी पाजी के एक्शन के लोग दीवाने हो जाते है।इनके पिता धर्मेंद्र 70 के दशक के सुपरस्टार रहे है और उन्होंने भी इस परंपरा को आगे बढ़ाया।
सनी देओल पंजाब के गुरुदास पुर से बीजेपी के सांसद हैं। सनी ने 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से अपन कैरिअर प्रारंभ किया। फिल्मो में सनी की इमेज एक्शन और एक गुस्सैल हीरो की है। बड़े एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाते है सनी। एक्टिंग के बाद सनी देओल राजनीति में भी आ चुके हैं।
सनी देओल का पूरा नाम अजय सिंह धर्मेंद्र देओल है। सनी देओल सोशल मीडिया पर भी बने रहते हैं। सनी देओल लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। सनी देओल बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से हैं जिन्हें 90 के दौर में एक्शन करते देख ऑडियंस पागल हो जाती थी। सनी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 4 दशकों से एक्टिव हैं। अपने काम की बदौलत सनी देओल ने करोड़ों रुपये की रियासत खड़ी कर ली है।
आप ये जानकर हैरान होंगे कि सनी देओल करोड़ो रूपये के कर्ज में भी डूबे हुए हैं। सनी देओल फिलहाल एक फिल्म का 8 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। सनी देओल करीब 350 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। इसमें सनी की पत्नी पूजा की कमाई भी शामिल है। सनी की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में नहीं हैं। उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम ‘विजेता फिल्म्स’ है।
सनी फिल्मों के अलावा ऐड फिल्म भी करते हैं। सनी दिओल नेबर्मिंघम से अभिनय एवं थिएटर में डिप्लोमा किया है। एक एंडोर्समेंट के लिए सनी करीब 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।