वीर सावरकर की काल कोठरी में नतमस्तक हुई कंगना रणौत, तस्वीर शेयर कर कहा- ‘मैं अंदर तक टूट गई’

    0
    384

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत अपने बेबाक अंदाज की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक कंगना हर मुद्दे पर खुलकर बोलना पसंद करती है। इसी बीच कंगना रनौत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसके चलते भी कंगना लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, कंगना मंगलवार को अंडबार निकोबार पहुंची थी।

    यहां पर कंगना उस सेलुलर जेल में जा पहुंचीं, जहां पर वीर सावरकर काला पानी की सजा काट रहे थे। कुछ तस्वीरें कंगना ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। इतना ही नहीं, कंगना ने यहां पर वीर सावरकर की तस्वीर के आगे अपना शीश भी झुकाया। इस खास मौके की तस्वीरें कंगना रणौत ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

    वीर सावरकर की काल कोठरी में नतमस्तक हुई कंगना रणौत, तस्वीर शेयर कर कहा- ‘मैं अंदर तक टूट गई’

    बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री और पद्म श्री से सम्मानित कलअंडमान निकोबार में स्तिथ सेलुलर जेल पहुंची थी। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, कंगना ने वीर सावरकर के आगे अपना सिर झुकाया है। इसके अलावा कंगना ने दूसरी तस्वीर शेयर की है जिसमें वीर सावरकर के कक्ष की झलक देखी जा सकती है। इसके अलावा भी कंगना ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वह वीर सावरकर की तस्वीर की ओर देख रही है साथ ही उन्हें नमन करती नजर आ रही है।

    वीर सावरकर की काल कोठरी में नतमस्तक हुई कंगना रणौत, तस्वीर शेयर कर कहा- ‘मैं अंदर तक टूट गई’

    तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कंगना सफेद सूट पहने हुए बहुत ही सिंपल अंदाज में नजर आ रही है। कंगना रनौत ने काला पानी जेल स्थित वीर सावरकर सेल का दौरा किया।जिसके बाद कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर वीर सावरकर के सामने सिर जुकाकर फोटो अपलोड कर लोगों के साथ शेयर की है। कंगना ने इन तस्वीरों के साथ एक लंबा नोट भी लिखा है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

    वीर सावरकर की काल कोठरी में नतमस्तक हुई कंगना रणौत, तस्वीर शेयर कर कहा- ‘मैं अंदर तक टूट गई’

    कंगना ने लिखा कि, “आज मैंने अंडबार निकोबार के सेलुलर जेल में वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया। यह देखकर मैं अंदर तक हिल गई। जब अमानवीयता अपने चरम पर थी तब मानवता भी वीर सावरकर जी के रूप में चरम पर पहुंच गई थी।