नहीं रहे साउथ फिल्मों के सुपरस्टार, दिल का दौरा पड़ने से 46 की उम्र में हुआ निधन

    0
    273

    कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार इस दुनिया में नहीं रहे। पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। वह महज 46 साल के थे।  सभी के दिलो पर राज करने वाले 46 साल के अभिनेता पुनीत को अचानक सीने में दर्द होने लगा। जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट किया गया था।

    दुःख की बात तो ये है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से अभिनेता पुनीत राजकुमार का देहांत हो गया जिसकी वजह से साउथ इंडस्ट्री में शोक के बादल छाए हुए है। इस खबर से पुनीत के फैन्स को बड़ा झटका लगा है।

    नहीं रहे साउथ फिल्मों के सुपरस्टार, दिल का दौरा पड़ने से 46 की उम्र में हुआ निधन

    उनके निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है। पुनीत फिल्म केजीएफ स्टार यश के साथ एक प्रमोशनल इवेंट में नजर आए थे। दरअसल, राजकुमार भाई शिवराज कुमार की फिल्म बजरंगी 2 के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यश के साथ जमकर डांस भी किया था। यश, शिवराजकुमार और पुनीत राजकुमार का बजरंगी 2 के टाइटल ट्रैक पर डांस करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुा था।

    नहीं रहे साउथ फिल्मों के सुपरस्टार, दिल का दौरा पड़ने से 46 की उम्र में हुआ निधन

    बॉलीवुड सिलेब्स से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक लोग उनकी मौत की खबर पर दुख जता रहे हैं। पुनीत के निधन की खबर आने के बाद कर्नाटक सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। उस वीडियो में डांस के साथ ही तीनों के बीच की दोस्ती भी साफ दिखाई दे रही थी। हर्ष द्वारा डायरेक्टर और जयन्ना कंबाइन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को जयन्ना और बोगेंद्र ने प्रोडयूस किया है। यह मोस्ट पॉपुलर कन्नड़ फिल्म बजरंगी का सीक्वल है।

    नहीं रहे साउथ फिल्मों के सुपरस्टार, दिल का दौरा पड़ने से 46 की उम्र में हुआ निधन

    पुनीत ने 30 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया था। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बीता साल काफी मुश्किलों भरा रहा है। इस साल भी एंटरटेनमेंट जगत से झकझोर देने वाली खबरें सामने आई हैं।