एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर छिड़ा विवाद गहराता जा रहा है। बॉलीवुड के बादशाह की मुश्किलें बढ़ाने वाले समीर वानखेड़े अब खुद मुश्किल में पड गये है। समीर वानखेड़े के नाम को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने दावा करते हुए कहा है कि समीर वानखेड़े का असली नाम समीर दाऊद वानखेड़े है।
अब इसमें उनके एक्स ससुर यानी पूर्व पत्नी के पिता भी कूद पड़े हैं। लेकिन इस पर समीर वानखेड़े के पिता ने बुधवार को सफाई देते हुए कहा कि मेरा बेटा मुसलमान कैसे हो सकता है। मैं हिन्दू हूँ और हमारे पूर्वज हिंदू थे।
पहली पत्नी डॉक्टर शबाना कुरैशी के पिता डॉक्टर जाएद कुरैशी ने कहा है कि समीर वानखेड़े ऐसे शख्स हैं जो मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन करते हैं। समीर वानखेड़े के नाम और धर्म पर बहुत से सवाल उठाए गये है। अब देखना है कि किंग खान की मुश्किले बढ़ाने वाले समीर अब खुद इस मुश्किल से कैसे बाहर निकलते है।
उनकी पहली पत्नी के पिता ने कहा कि वानखेड़े से उनकी बेटी की अरेंज मैरिज हुई थी और अगर परिवार हिंदू होता तो वह अपनी बेटी की शाद न करते। समीर वानखेड़े के पिता ने कहा, ‘मैं खुद दलित हूं हम सभी हैं, मेरे दादा-परदादा हिंदू थे मेरा बेटा कैसे मुसलमान हो सकता है। नवाब मलिक को यह समझना चाहिए। राकंपा नेता मलिक ने वानखेड़े पर सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने दावा किया है कि अगर वे गलत साबित हुए, तो राजनीति छोड़ देंगे। एनसीबी अधिकारी ने कहा, ‘मैं जन्म से हिंदू हूं और दलित परिवार से आता हूं। मैं आज भी हिंदू हूं। मैं कभी भी किसी भी तरह के धर्मांतरण से नहीं गुजरा।