Delhi-NCR, हरियाणा और यूपी में बिछेगा फ्लाईओवर व सडक़ों का जाल, बिना जाम के दौडेंगे वाहन

0
382

बता दे की अब हरियाणा और एनसीआर के कई प्रमुख शहर जल्द ही कई एक्सप्रेस वे से सीधे जुड़ जाएंगे। अब सरकार की प्लानिंग को देखते हुए इन शहरों के दिन बदलने वाले हैं। बता दे की आने वाले कुछ दिनों के भीतर इन शहर का सीधा जुड़ाव ना केवल केएमपी और ताज एक्सप्रेस वे से हो जाएगा, बल्कि दिल्ली से निकलने वाला मुंबई एक्सप्रेस वे भी नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ से होकर निकलेगा। इसके लिए सैक्टर 37 फरीदाबाद के बाईपास रोड से एक नई रोड का निर्माण किया जाना है, जिसके बाद फरीदाबाद और बल्लभगढ़ देश के इस सबसे बड़े एक्सप्रेस वे से जोड़े जाएंगे।

इसके अलावा दिल्ली का कांलिदी कुंज सीधे मंझावली पुलिस से जोड़ दिया जाएगा और जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों का आपस में बेहतरीन तरीके से जुड़ाव भी हो जाएगा। वहीं साथ में ही मुंबई एक्सप्रेस वे को गौतमबुद्ध नगर के एयरपोर्ट से जोड़े जाने की प्लानिंग तैयार कर ली गई है। इन सभी पुल और हाईवेे के निर्माण के बाद दिल्ली का कांलिदी कुंज और फरीदाबाद का मंझावली पुल सीधे नोएडा से अटैच में हो जाएगा। इस प्लानिंग के पूरा होते ही दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और बल्लभगढ़ आने जाने के लिए लोगों को भारी जाम से नहीं जूझना होगा।

Delhi-NCR, हरियाणा और यूपी में बिछेगा फ्लाईओवर व सडक़ों का जाल, बिना जाम के दौडेंगे वाहन

केंद्र सरकार की योजना के बाद से हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में आने जाने के लिए महज चंद मिनट लगेंगे और वाहन फर्राटा भरते हुए एनसीआर के शहरों में कहीं भी बिना जाम के आ जा सकेंगे। बता दे की केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हाल ही में फरीदाबाद के खेड़ीपुल के नवनिर्माण का उदघाटन किया था। जिस पर 20 करोड़ से भी अधिक की लागत आनी है। गुर्जर ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में ही दिल्ली एनसीआर में सडक़ों और पुलों का जाल बिछ जाएगा। जिसके बाद आराम से लोग बिना जाम के सफर कर सकेंगे।

Delhi-NCR, हरियाणा और यूपी में बिछेगा फ्लाईओवर व सडक़ों का जाल, बिना जाम के दौडेंगे वाहन

बता दें कि एनसीआर के शहरों के साथ साथ दिल्ली के प्रगति मैदान के पास भी एक सडक़ सुरंग का निर्माण जोरों से चल रहा हैं। इसके साथ ही वहां अनेक फ्लाईओवर बनाकर सडक़ों को सिगनल फ्री किया जा रहा है। जिसके बाद दिल्ली से लेकर गुरूग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत सहित यूपी और हरियाणा के अनेक शहरों में बिना जाम के लोगों का आवागमन हो सकेगा।साथ ही इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का कहना हैं कि,पिछले सात वर्षों में फरीदाबाद में सड़कों व पुलों के विकास को लेकर बेहतरीन कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू हो चुका है। फरीदाबाद से केजीपी व ताज एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए एक नया हाईवे मंजूर किया गया है। इससे शहर के विकास को एक नया रास्ता मिलेगा।

Delhi-NCR, हरियाणा और यूपी में बिछेगा फ्लाईओवर व सडक़ों का जाल, बिना जाम के दौडेंगे वाहन



उन्होंने कहा कि कालिंदीकुंज से मंझावली तक नहरों पर 4 लेन रोड तो बन गया लेकिन चार पुलिया ऐसी बच गई जिनकी चौड़ाई दस फीट से भी कम है। इससे हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है। तो उन्होंने कहा कि ऐसी चार पुलिया को फोरलेन करने के लिए 17 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि, फरीदाबाद–गुरुग्राम के बीच मैट्रो को मंजूरी मिल चुकी है। अब शहर की सभी कालोनियों में भी सीवरेज का कार्य जल्द पूरा होगा। उसके बार उनका कहना हैं की जल्दी ही सारी खराब सड़के भी अगले 2 महीने में ठीक हो जाएगी। जिससे लोगो की सारी परेशानी खतम हो जाएगी।