लगातार सील होती जा रही है प्रॉपर्टी, अगर अभी नहीं भरा प्रॉपर्टी टैक्स तो अगली बारी आपकी!

0
472

नगर निगम फरीदाबाद द्वारा बकायाजात की वसूली की मुहिम में तेजी लाते हुए दिंनाक 11.11.2021 को 19 इकाईयों को सील किया गया। एन0आई0टी0 जोन-3 ने 13 चल रही इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 12.06 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है इनमें से 11 इकाईयों ने प्रोपर्टी टैक्स मौके पर ही जमा करा दिया है।

लगातार सील होती जा रही है प्रॉपर्टी, अगर अभी नहीं भरा प्रॉपर्टी टैक्स तो अगली बारी आपकी!

बल्लभगढ़ जोन- 1 ने 05 इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 08.78 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है जिनमें से 2 इकाईयों ने प्रोपर्टी टैक्स मौके पर ही जमा करा दिया है इसी तरह और ओल्ड फरीदाबाद जोन ने 12 चल रही इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 14़.49 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

लगातार सील होती जा रही है प्रॉपर्टी, अगर अभी नहीं भरा प्रॉपर्टी टैक्स तो अगली बारी आपकी!


जिन इकाईयों को सील किया जा चुका है और बकाया सम्पति कर की राशि प्राप्त नहीं हुई है, उनके बारे सम्बंधित अधिकारियों को उन इकाईयों की नीलामी की कार्यवाही अमल में लाने के आदेश दिये गये हैं।
आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि इस प्रकार की कठोर कार्यवाही से बचने के लिये सभी अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें।