सरकारी काम जब होता है तो काफी बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि सदियों पुराने निर्माणों को तोडना पड़ता है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड कर के। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया।
इस प्रोजेक्ट से काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा भारतीय सेना के विमानों का वहां एयरशो होगा। इसी बीच पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का एक वीडियो सामने आया हैं जिसके मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते में एक मंदिर आ रहा था।
What it’s like to drive down Purvanchal E-Way — here’s how it was! pic.twitter.com/6B2HiUx2iv
— Aman Sharma (@AmanKayamHai_) November 14, 2021
ऐसे में सरकार के सामने समस्या आ रही थी कि बिना मंदिर को तोड़े सड़क को कैसे बनाया जाए। जिसके उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनााथ सरकार ने इसका हल निकाला। योगी सरकार ने मंदिर न तोड़ा जाए इसका रास्ता निकालते हुए एक्सप्रेसवे का डिज़ाइन ही बदल दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है। वीडियो में देखा सकते है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते में मंदिर के बगल से सड़क निकल रही है। जिससे साफ नजर आ रहा है कि योगी सरकार ने मंदिर को बिना नुकसान पहुंचाए एक्सप्रेसवे का नक्शा ही बदल दिया। और एक्सप्रेसवे के बगल से ही सड़क रास्ता निकाला। अब योगी के सरकार के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा भी हो रही है।
एक्सप्रेसवे राज्य की राजधानी लखनऊ को मऊ, आजमगढ़, बाराबंकी सहित पूर्वी जिलों से प्रयागराज और वाराणसी के प्रमुख शहरों से जोड़ेगा। इससे पहले रविवार को भारतीय वायुसेना का विमान सी-130 हरक्यूलिस सुल्तानपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड कराया गया।