एक बार फिर लॉकडाउन की खबर से सहमा हरियाणा का व्यापारी वर्ग, कहा हम बर्बाद हो जाएंगे

0
541
 एक बार फिर लॉकडाउन की खबर से सहमा हरियाणा का व्यापारी वर्ग, कहा हम बर्बाद हो जाएंगे

महामारी एलाट हरियाणा सरकार के दिए हुए दिशा निर्देश के अनुसार शाम 5:00 बजे बाजार बंद होने के प्रमाण की नाराजगी जाहिर करने के लिए हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा की अध्यक्षता में बड़खल विधानसभा से विधायक सीमा त्रिखा के आवास पर विभिन्न बाजारों के प्रधान एवं व्यापारियों के साथ मुलाकात करी।

व्यापारियों का कहना है कि बाजार वैसे ही अधिक मंदी के दौर से गुजर रहा है ऊपर से इस प्रकार का अनुचित आदेश एकदम से लागू कर दिया गया है जिससे व्यापारियों मैं काफी परेशानी बढ़ रही है और व्यापारियों ने मांग रखी है कि बाजार खोलने का समय सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक कर दिया जाए जबकि व्यापारी सभी प्रकार के नियमों का भी पालन करेंगे और उन्होंने कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो व्यापारी वर्ग बर्बाद हो जाएगा।

एक बार फिर लॉकडाउन की खबर से सहमा हरियाणा का व्यापारी वर्ग, कहा हम बर्बाद हो जाएंगे

वही सीमा त्रिखा ने व्यापारियों से बात करी और उनकी बात को ध्यान से सुना और कहा कि इसके लिए वह केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक गृह मंत्री अनिल विज से बात करेंगे और व्यापारियों की मांग रखेंगे।उन्हें आश्वासन दिया और निश्चय ही व्यापारियों की मांग को सरकार के आगे रखा जाएगा।

एक बार फिर लॉकडाउन की खबर से सहमा हरियाणा का व्यापारी वर्ग, कहा हम बर्बाद हो जाएंगे

वही इस अवसर पर प्रेम खट्टर (बल्लभगढ़), वासुदेव अरोड़ा( सेक्टर 7, 10 मार्के)ट बलजीत अरोड़ा nit-5, देवेंद्र (तिकोना पार्क) विनोद अहूजा (एनआईटी एक नंबर), पवन भाटिया (जनरल सेक्रेटरी) सागर दुआ (बाटा चौक दो मार्केट),आनंद आहूजा (एनआईटी एक),

एक बार फिर लॉकडाउन की खबर से सहमा हरियाणा का व्यापारी वर्ग, कहा हम बर्बाद हो जाएंगे

हरी कृष्ण वर्मा( एनआईटी दो), सचिन चावला एनआईटी एक विजय गोयल सराय रवि ओल्ड फरीदाबाद हरीश बत्रा सेक्टर 37 के प्रधान एक व्यापारी और दुकानदार वहां मौजूद थे।