आज के समय में एक व्यक्ति काफी सारी सिम इश्यू करा लेता है, इसी को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने पिछले महीने पिछले महीने 7 दिसंबर 2021 को एक आदेश दिया था। जिसमें लिखा था कि जिस यूजर ने 9 से ज्यादा से इश्यू करवाई हुई है, उसे अपनी सिम कार्ड का वेरिफिकेशन कराना आवश्यक है। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा।
यह नियम 7 दिसंबर को पूरे देश में लागू किया गया था। यह नियम लागू होने के 30 दिन के अंदर सिम कार्ड का वेरिफिकेशन कराना था। इसलिए सभी अपनी सिम कार्ड का वेरिफिकेशन करवा ले।
बता दे, अगर आपने भी 9 से ज्यादा सिम रजिस्टर करवा रखी है तो आप आज ही अपना सिम वेरिफिकेशन करवा ले। वरना आज के बाद आपकी सिम की आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल्स को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई यूजर अपनी एक्स्ट्रा सिम को सरेंडर करना चाहता है, तो उसके पास यह ऑप्शन भी है।
अगर कोई भी सब्सक्राइबर अपनी रजिस्टर कराई हुई सिम का वेरिफिकेशन नहीं करता है, तो ऐसी सिम को 60 दिनों के अंदर बंद करने का आदेश आया है। अगर सब्सक्राइबर इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार और विकलांग व्यक्तियों को 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
अगर लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसी की तरफ या फिर बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्थान की तरफ से मोबाइल नंबर के खिलाफ शिकायत मिलती है, तो ऐसे सिम की आउटगोइंग कॉल को 5 दिनों के भीतर बंद कर दिया जाएगा। साथ ही इनकमिंग 10 दिन में बंद हो जाएगी। जबकि सिम पूरी तरह से 15 दिनों में बंद हो जाएगा।