कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी अपने से 8 साल बड़े काजोल के भाई को दे बैठी अपना दिल

0
1063
 कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी अपने से 8 साल बड़े काजोल के भाई को दे बैठी अपना दिल

जैसा की आप सभी को पता ही है कि बॉलीवुड फिल्मों के लोगों को सभी बहुत पसंद करते हैं। लेकिन एक और चीज आपको बता दें कि हमारी टेलीविजन पर बहुत सारे ऐसे मशहूर सीरियल भी आते हैं, जिन्हें जनता काफी पसंद करती है। इन सीरियलों में किरदार निभाने वाले लोगों की बहुत सराहना करते हैं। इसी क्रम में आज हम समय कॉमेडी नाइट्स कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी के संबंध में बात करने वाले हैं जो इन दिनों बहुत ही सुर्खियों में चल रही है।

आपको बता दें कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती है। उन को सबसे ज्यादा नाम, शानो शौकत कपिल शर्मा शो से मिली है। वह कपिल शर्मा कॉमेडी शो में पूरी तरह अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाती है। इस कॉमेडी शो के सभी लोग अपना किरदार बखूबी निभाते हैं और सभी उनके लोग को बहुत पसंद भी करते हैं।

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी अपने से 8 साल बड़े काजोल के भाई को दे बैठी अपना दिल

सुमोना ने कई टीवी सीरियल्स में बहुत अच्छा अभिनय किया है। अगर बात करें उनकी उम्र की तो वह 35 वर्ष की हो चुकी है। उनका जन्म 24 जून 1986 को लखनऊ में हुआ था। उन्होंने अपना करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी।

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी अपने से 8 साल बड़े काजोल के भाई को दे बैठी अपना दिल

आपको बता दे वह सबसे पहले फिल्म मन में आई थी, जो अमीर खान द्वारा बनाई गई थी। उस वक्त वह केवल 13 साल की थी। उन्होंने टीवी एक्ट्रेस 2006 में महज 16 वर्ष की आयु में ही निवेदिता का किरदार निभाया था।

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी अपने से 8 साल बड़े काजोल के भाई को दे बैठी अपना दिल

आपको बता दें इन दिनों उनके रिलेशनशिप की चर्चा काफी सुर्खियों में है। बता दें उनका रिलेशनशिप काजोल और रानी मुखर्जी के भाई सम्राट मुखर्जी के साथ है। आपको बता दें सुमोना ने हमेशा अपने और सम्राट के रिश्ते को एक पारिवारिक दोस्ती ही बताया है, इससे ज्यादा और कुछ नहीं

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी अपने से 8 साल बड़े काजोल के भाई को दे बैठी अपना दिल

सुमोना ने  हमेशा यही कहा कि वह दोनों सिर्फ पारिवारिक दोस्त हैं। एक बार दुबई रेडियो स्टेशन जोश 978 के द्वारा सुमोना ने कहा था सम्राट और वह सिर्फ फैमिली फ्रेंड्स है इस से ज्यादा कुछ नहीं।

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी अपने से 8 साल बड़े काजोल के भाई को दे बैठी अपना दिल

आपको बता दे, 2015 में वह दोनो एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। उसके बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई थी। बता दे,  सुमोना ने लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल लखनऊ, उत्तर प्रदेश और हीरानंदानी फाउंडेशन स्कूल, मुंबई से अपनी पढाई की है। इसके बाद उन्होंने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। उनके परिवार में पिता और माँ के अलावा एक छोटा भाई भी है, उनके पिता श्रीलंका में काम करते है।

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी अपने से 8 साल बड़े काजोल के भाई को दे बैठी अपना दिल

आपको बता दे सम्राट मुखर्जी एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी के  छोटे भाई है। सम्राट ने फिपम भाई भाई और सिकंदर, सड़क जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उनके पिता रोनी मुखर्जी, काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी सगे भाई है।

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी अपने से 8 साल बड़े काजोल के भाई को दे बैठी अपना दिल

आपको बता दे, सम्राट टीवी पर ‘कसम से’ बिंदास पर ‘सुन यार चिल मार’ दूरदर्शन पर ‘कब क्यों कैसे, स्टार प्लस पर ‘कस्तूरी’ और सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, जैसे कुछ शानदार शोज में काम कर चुकी हैं। वह एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है।