अक्षय कुमार बॉलीवुड जगत के एक जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने कई सारी हिट और सुपरहिट फिल्में फिल्म इंडस्ट्री में दी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है। आज के समय में उन्हें पूरी दुनिया जानती है। उन्हें किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने जो भी मुकाम हासिल किया है, वह अपने दम पर किया है। आज उनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है दौलत से लेकर सौरत तक, उनके पास सब कुछ है। वह एक शानदार जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का नाम उन अभिनेताओं में भी आता है जो धर्म कर्म में सबसे आगे रहते हैं।
जी हां पिछले साल जब भारत इतनी मुश्किलों से गुजर रहा था, उस समय अक्षय कुमार ने करोड़ों रुपए प्रधानमंत्री हेल्थ फंड में डाले थे। ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके। इसी क्रम में पता चला है कि अक्षय कुमार ने एक स्कूल को बनाने के लिए करोड़ों रुपए का दान किया है। ताकि बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सके।
अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के काफी सम्मानित अभिनेता है, क्योंकि वह हमेशा दान करने करते रहते हैं। इन दिनों में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि अभी हाल ही में कश्मीर में उन्होंने एक स्कूल बनवाने के लिए करोड़ों रुपए का दान दिया है। अक्षय कुमार कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों के साथ समय व्यतीत करने गए थे। जिस दौरान अक्षय कुमार की नजरे स्कूल पर पड़ी।
जिसकी हालत बिल्कुल ठीक नहीं थी और ना ही वह पढ़ाई करने के लायक था। अक्षय कुमार ने फैसला किया कि स्कूल को बहुत ही बेहतरीन बनवाना है, ताकि बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकें। उन्होंने स्कूल को बनवाने के लिए लगभग ₹10000000 दिए थे। इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने ट्विटर के माध्यम से दी थी। कहा था कि अक्षय कुमार की वजह से आज बच्चे स्कूल में अच्छे से पढ़ाई कर पा रहे हैं।
अक्षय कुमार का बॉलीवुड इंडस्ट्री में एकतरफा नाम चलता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बॉक्स ऑफिस में बहुत सारी हीटर सुपरहिट फिल्में दी है। पूरा बॉलीवुड की काफी इज्जत करता है। जैसा कि हमने आपको भी बताया है कि कश्मीर के एक स्कूल को बनवाने के लिए उन्होंने एक करोड रुपए दान में दिया है। जिसकी चर्चा आज के समय में हर जगह हो रही है।
अक्षय कुमार का सम्मान करने के लिए सरकार ने स्कूल का नाम उनके पिता हरि ओम भाटिया के नाम पर रखा है। स्कूल में लगभग हर सुख सुविधा है ताकि बच्चों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। स्कूल का नाम हरिओम भाटिया एजुकेशन गवर्नमेंट मेडिकल स्कूल रखा गया है।