राष्ट्रपति ने हरियाणा के इस गांव का किया जिक्र, आखिर क्या है इस गांव में खास, जानिए

0
348
 राष्ट्रपति ने हरियाणा के इस गांव का किया जिक्र, आखिर क्या है इस गांव में खास, जानिए

एक तरफ जहां देशभर में बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस की खुशी में पूरा देश झूम रहा था। वहीं राष्ट्रपति ने भी पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करते हुए 22 मिनट के संबोधन में करीब 1 मिनट तक भिवानी किया प्रेरित आदर्श गांव स्वीकार करते हुए कहा कि एक व्यक्ति की इच्छाशक्ति ने गांव का स्वरूप ही बदल दिया।


आज हम आपको उक्त गांव के बारे में विस्तार से बताएंगे, दरअसल, सुई स्वप्रेरित आदर्श गांव है। वहीं सबसे खास बात तो यह है कि गांव निवासी सेठ श्रीकृष्ण जिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर गांव में विकास कार्य करने की ठानी थी। आज आलम यह है कि उन्होंने करीब 25 करोड़ से गांव में विकास कार्य करवाकर गांव की सूरत बदल दी।

राष्ट्रपति ने हरियाणा के इस गांव का किया जिक्र, आखिर क्या है इस गांव में खास, जानिए





दरअसल, उन्होंने अपने गांव में स्कूल के नए भवन का निर्माण, आधुनिक सुविधाओं से लैस साइंस लैब व पुस्तकालय, 6 एकड़ में झील का निर्माण, गांव में 7 उद्यान का निर्माण, गोशाला का निर्माण, पूरे गांव में इंटरलॉक की गलियां, जरूरतमंद परिवारों के लिए शौचालय निर्माण, गांव में 6 बड़े हाल सहित एक सभागार निर्माण, पूरे गांव को जगमग करती ढाई सौ सौर ऊर्जा की लाइटें लगवाकर विकास कार्यों की मिसाल पेश कर दी। यह जानकारी मिलने पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद काफी प्रभावित हुए और 17 नवंबर, 2020 को वे गांव सुई में उन सभी विकास कार्यों का शुभारंभ करने के लिए सुई पहुंचे थे।

राष्ट्रपति ने हरियाणा के इस गांव का किया जिक्र, आखिर क्या है इस गांव में खास, जानिए





गौरतलब, सेठ श्रीकृष्ण जिंदल द्वारा गांव में करवाए गए विकास कार्यों का अवलोकन करने व विकास कार्यों जनता को लोकार्पित करने के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिंदल परिवार की काफी सराहना की थी। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद व उनकी बेटी स्वाति कोविंद भी आई थी। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने देश के अन्य संपन्न लोगों से अपील की थी कि वे श्रीकृष्ण जिंदल से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बनें।