राहुल गांधी के “दो भारत” वालें बयान पर भड़के गृह मंत्री विज ने कड़ी निंदा करते हुए दी तीखी प्रतिक्रिया

0
246
 राहुल गांधी के “दो भारत” वालें बयान पर भड़के गृह मंत्री विज ने कड़ी निंदा करते हुए दी तीखी प्रतिक्रिया

बीते बुधवार सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जो आरोप लगाए थे। उस पर हरियाणा के स्वास्थ्य व गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कड़े शब्दो में निंदा करते हुए तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि दो भारत- एक अमीरों के लिए और एक गरीबों के लिए बनाए गए हैं और उनके बीच की खाई चौड़ी हो रही है।

इस पर अनिल विज ने पलवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी इटली और भारत की संस्कृति में पल कर बड़े हुए हैं। उनकी सोच में हमेशा द्वंद रहा है। गृह मंत्री अनिल विज ने अपने ट्विटर अकाउंट से हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी को एक भारत में दो भारत नजर आना स्वाभाविक है। तो राहुल इटली और भारत की संस्कृति में पल कर बड़े हुए।” विज ने दावा किया कि चूंकि गांधी के वंशज को एक इतालवी मां और भारतीय पिता ने पाला था, इसलिए वह एक के बजाय दो भारत देखने के आदी हैं।

राहुल गांधी के "दो भारत" वालें बयान पर भड़के गृह मंत्री विज ने कड़ी निंदा करते हुए दी तीखी प्रतिक्रिया

क्योंकि उनका पालन पोषण दो संस्कृतियों में हुआ है। मां सोनिया गांधी इटालियन थीं और पिता राजीव गांधी भारत के थे। वे इटली और भारत की संस्कृति में पल कर बड़े हुए हैं। उनकी सोच में हमेशा द्वंद रहा है।

राहुल गांधी के "दो भारत" वालें बयान पर भड़के गृह मंत्री विज ने कड़ी निंदा करते हुए दी तीखी प्रतिक्रिया




गौरतलब, राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान लोकसभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि भारत की 40 प्रतिशत संपत्ति कुछ चुनिंदा लोगों के पास गई है, जबकि 84 प्रतिशत आबादी गरीबी के कगार पर हैं। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस सरकार द्वारा बनाए गए दोनों भारत को एक साथ लाने की दिशा में काम करना शुरू करने का आह्वान किया था।