तूफान को चीरते हुए इन भारतीय पायलटों ने उतारा हवाई जहाज, हर जगह हो रही है तारीफ

0
709
 तूफान को चीरते हुए इन भारतीय पायलटों ने उतारा हवाई जहाज, हर जगह हो रही है तारीफ

कई बार हमने खबरें सुनी होंगी की तूफानों की वजह से एरोप्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ती है और इस वजह से कई बार कुछ दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। इसी बीच अब उत्तर पश्चिमी यूरोप की एक खबर सामने आ रही है और पता चल रहा है कि इन दिनों उत्तर पश्चिमी यूरोप तूफान यूनिस की चपेट में है। इस वजह से सैकड़ों उड़ानें भी रद्द की गई है, जबकि कई उड़ानों का रूट डायवर्ट भी किया गया है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जो कि बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।

इसमें एयर इंडिया का पायलट बहुत ही कुशलता से विमान की लंदन में सफलतापूर्वक लैंडिंग करता हुआ दिख रहा है। तूफान को चीरते हुए विमान हवाई पट्टी पर बहुत आसानी से उतरता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एयर इंडिया के पायलट की बहुत तारीफ हो रही है।

तूफान को चीरते हुए इन भारतीय पायलटों ने उतारा हवाई जहाज, हर जगह हो रही है तारीफ

सूत्रों के अनुसार पायलट का नाम कैप्टन अंकित भारद्वाज और आदित्य राव बताया जा रहा है। जोकि शुक्रवार को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर बोइंग ड्रीमलाइनर विमान सुरक्षित लैंडिंग करवाने में सफल रहे।

आपको बता दें इस पूरी घटना का सीधा प्रसारण एक यूट्यूब चैनल बिग चैट टीवी ने किया।  इस वीडियो को बनाने वाला शख्स कह रहा है कि यह भारतीय पायलट बहुत कुशल है। सूत्रों के मुताबिक दो फ्लाइट्स में से एक AI-147  हैदराबाद से थी जिसे कैप्टन अंकित भारद्वाज ने पायलट थे। और अगर बात करें दूसरी फ्लाइट AI-145  गोवा से थी, जिसमे  कैप्टन आदित्य राव थे।

तूफान को चीरते हुए इन भारतीय पायलटों ने उतारा हवाई जहाज, हर जगह हो रही है तारीफ

एयर इंडिया ने अपने दोनों पायलटों की जमकर तारीफ की। एक अधिकारी ने कहा कि “हमारे कुशल पायलटों ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर ऐसे समय में लैंडिंग की जब अन्य लाइन हिम्मत हार चुके थे। दरअसल तूफानों की वजह से विमानों का संतुलन बिगड़ सकता था और वे रनवे पर चल सकते थे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।”